जयपुर

नाम की अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल : बेखौफ हार्डकोर बदमाश मोबाइल से दे रहे धमकी

Rajasthan News : राजस्थान में अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल…कहने को यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता…लेकिन हकीकत में हाई सिक्योरिटी जेल हार्डकोर अपराधियों के लिए आरामगाह बन गई है।

जयपुरMar 29, 2024 / 02:02 pm

Rakesh Mishra

Rajasthan News : राजस्थान में अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल…कहने को यहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता…लेकिन हकीकत में हाई सिक्योरिटी जेल हार्डकोर अपराधियों के लिए आरामगाह बन गई है। अलग-अलग सैल और सीसीटीवी कैमरों के बिछे जाल से निगरानी के दावे भी खोखले साबित हो रहे हैं। जेल में बंद हार्डकोर बदमाशों के पास आराम से मोबाइल पहुंच रहे हैं। देश-विदेश में चर्चित रहे श्री राष्ट्रीय राजूपत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की घर में घुसकर हत्या करने वाले शूटरों का एक और दहलाने वाला कारनामा सामने आया है। गोगामेड़ी की हत्या करने वाले शूटर नितिन फौजी व रोहित राठौड़ ने जेल में बंद अपने साथी सुमित के साथ मिलकर जयपुर के एक कारोबारी को वाट्सऐप कॉल कर 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी। कारोबारी ने कमिश्नरेट के साइबर थाने में इस संबंध में मामला दर्ज करवाया।
पुलिस जांच में पता चला कि कारोबारी को अजमेर स्थित हाई सिक्योरिटी जेल से फोन किया गया था। इस पर साइबर थाना पुलिस ने जेल में बंद शूटर नितिन फौजी, रोहित राठौड़ व सुमित को प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। आरोपियों का रिमांड लेकर सोडाला थाने में रखा गया है और शुक्रवार को उन्हें पुन: कोर्ट में पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के लिए शूटरों को हथियार सप्लाई करवाने की व्यवस्था में हाई सिक्योरिटी जेल में बंद हार्डकोर बदमाश कुलदीप ने की थी। राजू ठेहट हत्याकांड के बाद सीकर पुलिस ने कुलदीप और कुलदीप तक मोबाइल पहुंचाने वाले जेल प्रहरी को गिरफ्तार किया था।
कारोबारी की हत्या के लिए भेजे थे शूटर
हरमाड़ा पुलिस ने हाल में हथियारों के साथ छह-सात बदमाशों को गिरफ्तार किया था। इनमें आकाश बंजारा व उर्वेश मीणा पुलिस से बचने के लिए भाग रहे थे, तब गिरने से दोनों के पैर में फ्रैक्चर हो गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों को हाई सिक्योरिटी जेल में बंद शूटर रोहित राठौड़, नितिन फौजी व सुमित ने वाट्सऐप कॉल कर शराब कारोबारी की हत्या करने के लिए जयपुर भेजा था। इस मामले में तीनों आरोपियों को हरमाड़ा पुलिस प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करेगी। वहीं जेल में बंदियों तक मोबाइल पहुंचाने के मामले में कुछेक कार्रवाई की गई होगी, लेकिन अधिकांश मामलों में बंदियों तक मोबाइल पहुंचाने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जेल से सीएम को मारने की धमकी दे चुका बंदी
राजस्थान की जेलों में बंदियों के पास मोबाइल पहुंचना आम बात है। हालांकि मोबाइल पर सख्ती कब होगी, इसका पता नहीं, लेकिन हाल ही जयपुर जेल में बंद एक बंदी ने पुलिस कन्ट्रोल रूम में फोन मुख्यमंत्री को मारने की धमकी दी थी। इसके बाद जयपुर कमिश्नरेट पुलिस कुछ घंटों में ही जेल में से फोन करने वाले बंदी तक पहुंच गई थी।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News : सीमा पर पहुंचे बीएसएफ डीजी, सुरक्षा का लिया जायजा, दिए निर्देश

Hindi News / Jaipur / नाम की अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल : बेखौफ हार्डकोर बदमाश मोबाइल से दे रहे धमकी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.