जानकारों के मुताबिक इस वर्ष hapus mango का उत्पादन 35 से 40 प्रतिशत कम रहने के आसार हैं। फल व सब्जी थोक विक्रेता संघ के अध्यक्ष राहुल तंवर ने बताया कि मुहाना मंडी में हापुस की आवक फिलहाल दो-तीन गाड़ी ही हो रही है। अभी इसके भाव क्वालिटी अनुसार 700 से 1000 रुपए प्रति दर्जन चल रहे हैं। किलो में यह 300 रुपए के आसपास बिक रहा है। मंडी में सफेदा (बादाम) आम की दैनिक आवक 20 से 25 ट्रक हो रही है तथा थोक भाव 50 से 70 रुपए प्रति किलो तक चल रहे हैं। रिटेल में यह 100 से 120 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है।
व्यापारियों का कहना है कि तापमान बढऩे के कारण हापुस आम जल्दी तैयार हो जाएगा, लेकिन इसे लंबे समय तक रोकना मुश्किल होगा। जिसका असर कीमतों पर पडऩा तय है। दूसरे प्रमुख आम उत्पादक रत्नागिरी में इस बार फसल मात्र 30 फीसदी ही है। मौसम में अचानक आए बदलाव के कारण आम में इस बार स्वाद नहीं है।
2018-19——-5.7 लाख टन
2017-18——-7.9 लाख टन
2016-17——-6.0 लाख टन
2015-16——-4.6 लाख टन Lok Sabha Election 2019- सीट बंटवारे को लेकर उलझन में हैं राजनीतिक दल जयपुर में लोकसभा प्रत्याशियों के लिए नामांकन का कौन सा मुहूर्त है शुभ, क्या पहनना रहेगा उचित