जयपुर

Happy friendship day : पुलिस वाली ने की थी दोस्ती, युवक ने कर दिया Love का इजहार, इनकार किया तो कर दी ये दर्दनाक हालत…

सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती करना एक महिला पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया।

जयपुरAug 04, 2024 / 11:52 am

Manish Chaturvedi

प्रतीकात्मक तस्वीर

जयपुर। आज फ्रेंडशिप डे है, लेकिन आज के समय सोशल मीडिया पर फ्रेंडशिप का ज्यादा चलन है। ऐसे में सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती करना एक महिला पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया। मामला दोस्ती से शुरू हुआ और बाद में इतने खतरनाक मोड़ पर चला गया कि आरोपी ने महिला पुलिसकर्मी को ब्लैकमेल और प्रताड़ित किया। जिसके बाद पीड़िता ने सुसाइड करने तक की सोच ली। मामला अजमेर जिले का है। पीड़ित महिला पुलिसकर्मी ने परेशान होकर सिविल लाइन थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित महिला पुलिसकर्मी ने शिकायत देकर बताया कि अक्टूबर 2022 में फेसबुक पर उसे एक अज्ञात युवक ने रिक्वेस्ट आई थी। युवक के द्वारा उसे गांव का बात कर झांसे में लिया और उससे दोस्ती कर ली। उसने अपने फेसबुक आईडी प्रोफाइल पर उप निरीक्षक भी लिख रखा था और जब बाद में पता चला कि वह तैयारी कर रहा है। इस बारे में उससे बातचीत की तो उसे अपनी गरीबी का हवाला देकर रोने लग गया। वह उसके झांसे में आ गई और उसकी पढ़ाई का खर्चा देने की बात उससे बोली थी। बाद में उससे मिलने आने लगा और कहा कि वह से प्यार करता है।
पीड़िता ने जब उसे मना कर दिया तो आरोपी ट्रेन की पटरियों के आगे जाकर लेट गया। फिर वीडियो बनाकर भेजता और उसे प्रताड़ित करने लगा। इससे परेशान होकर वह सुसाइड करने चली गई, लेकिन वह उस दिन बच गई। आरोपी इतना निडर हो गया कि जब भी महिला पुलिसकर्मी की रिश्ते की बात चलती तो आरोपी उसके आसपास के लोगों की फोटो खींचकर उसके धमकी देने लग जाता। 3 महीने से आरोपी प्रताड़ित कर रहा है। पुलिस की ओर से अब मामले की जांच की जा रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Happy friendship day : पुलिस वाली ने की थी दोस्ती, युवक ने कर दिया Love का इजहार, इनकार किया तो कर दी ये दर्दनाक हालत…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.