‘जैसे मेरे पापा को जिताया वैसे ही अब मेरे चाचा को जिताओ’। सांसद हनुमान बेनीवाल के बेटे आशुतोष की ये वोट अपील का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो खींवसर क्षेत्र में हुई एक चुनावी सभा का है। सांसद बेनीवाल ने शेयर किया वीडियो बेटे आशुतोष का चाचा के लिए वोट अपील का ये वीडियो खुद सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड किया है। पोस्ट किये गए वीडियो में बेनीवाल ने इस वीडियो को दो दिन पूर्व खींवसर के ग्राम ग्वालू का होना बताया है।
गौरतलब है कि हनुमान बेनीवाल के भाई नारायण बेनीवाल खींवसर विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में आरएलपी से प्रत्याशी हैं। उन्हें भाजपा का भी समर्थन हासिल है।
30 सेकंड का वीडियो हो रहा वायरल
सांसद हनुमान बेनीवाल के बेटे आशुतोष का ये वायरल हो रहा वीडियो 30 सेकंड का है। इसमें नन्हा सा ये बच्चा हाथों में माइक थामे हुए अपने चाचा के लिए वोट अपील करता हुआ दिख रहा है। भरी जनसभा में आशुतोष कह रहा है, ‘जैसे मेरे पापा को जिताया वैसे ही मेरे चाचा को वोट देकर जिताओ’। भतीजे की इस वोट अपील के दौरान चाचा आशुतोष बेनीवाल भी मंच पर ही मौजूद रहे।
चुनाव प्रचार ज़ोरों पर खींवसर में उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी परवान पर है। यहां भाजपा समर्थित रालोपा प्रत्याशी नारायण बेनीवाल का सीधा मुकाबला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरेंद्र मिर्धा से है। इस सीट पर हो रहा चुनाव दोनों प्रत्याशियों के साथ ही कांग्रेस और भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है। चुनाव जीतने के लिए दोनों प्रत्याशी ऐढी छोटी का ज़ोर लगा रहे हैं।