राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा में भाग लिया। इस दौरान बेनीवाल ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को स्कूली कक्षाओं की कहानियों जैसा बताया। साथ ही अग्निवीर योजना को वापस लेने व नशे के खिलाफ ठोस कदम उठाने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे भी उठाए। इस दौरान बेनीवाल ने भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ‘लो मैं तो फिर आ गया हूं और 10-12 को साथ लेकर आया हूं।’
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल लगातार अपने बयानों के चलते चर्चाओं में बने रहते है। इसी क्रम में उन्होंने राष्ट्रपति अभिभाषण जबाव के दौरान भाजपा को घेरते हुए कहा कि ‘संभल जाओ… अबकी बार 237 पर आए हो। अगली बार 130-135 पर आ जाओगे, जब 5 साल बाद चुनाव होगा, धीरे-धीरे घट रहे हो।
उन्होंने आगे कहा कि 400 पार का नारा दिया था, नहीं पहुंच पाए। राजस्थान के दो मंत्री मेरे सामने बैठे है। मुझे बोल रहे थे पिछली बार हमारी वजह से आप आ गए। पिछली क्या लो मैं तो फिर आ गया वापस, आ गया और 10-12 साथ आए है, 3-4 मार्जन से रहे थे।’
बेनीवाल ने उठाए ये मुद्दे
सांसद बेनीवाल ने सेना में अग्निपथ योजना के माध्यम से ली जा रही अग्निवीरों की संविदा भर्ती योजना को वापिस लेकर पुराने तर्ज पर नियमित सेना भर्ती प्रारंभ करने, देश में बढ़ती नशे की प्रवृति को रोकने लिए ठोस उपाय करने सहित अन्य महत्वपूर्ण बातों को सदन में रखा।