हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पार्टी की चुनाव समिति ने चौथी लिस्ट के लिए 6 नाम पर आपसी सहमति दी है। सभी उम्मीदवारों को शुभकामनाएं। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने कपासन से आनंदी राम खटीक, आसींद से धनराज गुर्जर, खाजुवाला से जयप्रकाश बांगड़वा, लूणकरणसर से शिवदान मेघवाल, बीकानेर पूर्व से मनोज बिश्नोई और बीकानेर पश्चिम से मजीद खोखर को टिकट दिया है।
इससे पहले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी तीन सूची जारी कर चुकी है। पार्टी ने 10 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 28 अक्टूबर को जारी की थी। आरएलपी ने दूसरी और तीसरी लिस्ट 2 नवंबर को जारी की। आरएलपी ने अपनी दूसरी सूची में 11 और तीसरी सूची में 2 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है।
राजस्थान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व वाली आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के साथ गठबंधन किया है। दोनों दल प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं। जिसमें खुद हनुमान बेनीवाल खींवसर सीट से चुनाव में उतरे हैं। हनुमान बेनीवाल वर्तमान में नागौर लोकसभा सीट से सांसद हैं।
आरएलपी की तीसरी लिस्ट छोटी, लेकिन भाजपा के लिए बड़ा धमाका, राजे का करीबी नेता भी छोड़ सकता है BJP
पिछले लोकसभा चुनाव में उन्हें भाजपा ने समर्थन दिया था और उन्होंने कांग्रेस की ज्योति मिर्धा को पराजित किया था। मिर्धा अब भाजपा में शामिल हो गई हैं। सांसद चुनाव से पहले हनुमान बेनीवाल खींवसर विधानसभा सीट से ही विधायक थे। सांसद चुनाव जीतने के बाद उन्होंने खींवसर सीट से अपने ही भाई नारायण बेनीवाल को उतारा और वे चुनाव जीत गए थे।
बसपा ने 47 उम्मीदवारों की सूची जारी की
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने गुरुवार को 47 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इसमें पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर बाड़ी से चुनाव मैदान में उतरे हैं। सेवानिवृत्त आईएएस अशोक सम्पतराम की पत्नी सिमरत कौर अलवर के किशनगढ़ बास से चुनाव लड़ेंगी।