यह भी पढ़ेंः
तीन दिनों तक जंगल में गैंगरेप, बेहोशी की हालत में भी हैवानियत… काटा, नोंचा, इतना टॉर्चर किया कि हो गई मौत दरअसल चेन्नई यात्रा के दौरान बेनीवाल ने डीएमके पार्टी से सांसद कनिमोझी से भी उनके घर मुलाकात की और राजनीति को लेकर चर्चा की। बेनीवाल ने अपनी फेसबुक आईडी पर लिखा कि राजस्थान के प्रवासी बंधुओ के साथ शिष्टाचार मुलाकात की। बेनीवाल ग्यारह और बारह अगस्त को चेन्नई दौरे पर थे। वहां समाजिक समारोह में शामिल होने के बाद कई नेताओं और प्रवासियों से मुलाकात का शेड्यूल रहा।
यह भी पढ़ेंः
एक गज जमीन के लिए मर्डर हो जाते, यहां पांच लाख गज जमीन कर दी दान, पशुओं की सेवा में राजपूत समाज के दो भाईयों का महादान उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों दिल्ली में ही बेनीवाल और भारतीय आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत ने भी मुलाकात की थी। दिल्ली में हुई यह मुलाकात काफी सुर्खियों में रही थी। राजकुमार रोत राजस्थान सरकार से भील – आदिवासियों के लिए अलग से भील प्रदेश की मांग कर रहे हैं। इस मांग को लेकर रोत की पार्टी के विधायकों ने राजस्थान विधानसभा में भी अपना पक्ष रखा था। हांलाकि सरकार ने इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया था। दोनो ही नेता आने वाले उपचुनाव में बड़े धमाके की तैयारी में हैं।