scriptहनुमान बेनीवाल को किसने पहनाई नोटों की माला, कहां हुआ बेनीवाल का जोरदार स्वागत… | Hanuman Beniwal, MP from Nagaur district of Rajasthan, was welcomed in Chennai, NRIs garlanded him with notes, had gone to a social function. | Patrika News
जयपुर

हनुमान बेनीवाल को किसने पहनाई नोटों की माला, कहां हुआ बेनीवाल का जोरदार स्वागत…

Hanuman Beniwal News: वे एक सामाजिक समारोह में शामिल होने के लिए चेन्नई गए थे, इस दौरान कुछ दिन वहीं ठहरे थे।

जयपुरAug 13, 2024 / 12:02 pm

JAYANT SHARMA

Hanuman Beniwal News: हनुमान बेनीवाल की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटो में वे नोटों की माला पहने दिख रहे हैं और इस दौरान कई लोग उनसे हाथ मिला रहे हैं। दरअसल बेनीवाल का चेन्नई में प्रवासी राजस्थानियों ने स्वागत किया और उनको ये माला पहनाई। वे एक सामाजिक समारोह में शामिल होने के लिए चेन्नई गए थे, इस दौरान कुछ दिन वहीं ठहरे थे।
यह भी पढ़ेंः तीन दिनों तक जंगल में गैंगरेप, बेहोशी की हालत में भी हैवानियत… काटा, नोंचा, इतना टॉर्चर किया कि हो गई मौत

दरअसल चेन्नई यात्रा के दौरान बेनीवाल ने डीएमके पार्टी से सांसद कनिमोझी से भी उनके घर मुलाकात की और राजनीति को लेकर चर्चा की। बेनीवाल ने अपनी फेसबुक आईडी पर लिखा कि राजस्थान के प्रवासी बंधुओ के साथ शिष्टाचार मुलाकात की। बेनीवाल ग्यारह और बारह अगस्त को चेन्नई दौरे पर थे। वहां समाजिक समारोह में शामिल होने के बाद कई नेताओं और प्रवासियों से मुलाकात का शेड्यूल रहा।
यह भी पढ़ेंःएक गज जमीन के लिए मर्डर हो जाते, यहां पांच लाख गज जमीन कर दी दान, पशुओं की सेवा में राजपूत समाज के दो भाईयों का महादान

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों दिल्ली में ही बेनीवाल और भारतीय आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत ने भी मुलाकात की थी। दिल्ली में हुई यह मुलाकात काफी सुर्खियों में रही थी। राजकुमार रोत राजस्थान सरकार से भील – आदिवासियों के लिए अलग से भील प्रदेश की मांग कर रहे हैं। इस मांग को लेकर रोत की पार्टी के विधायकों ने राजस्थान विधानसभा में भी अपना पक्ष रखा था। हांलाकि सरकार ने इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया था। दोनो ही नेता आने वाले उपचुनाव में बड़े धमाके की तैयारी में हैं।

Hindi News / Jaipur / हनुमान बेनीवाल को किसने पहनाई नोटों की माला, कहां हुआ बेनीवाल का जोरदार स्वागत…

ट्रेंडिंग वीडियो