जयपुर

नितिन गडकरी से मिले बेनीवाल, नेशनल हाइवे की मांग की

— हनुमान बेनीवाल की दिल्ली में हुई बैठक

जयपुरFeb 08, 2023 / 09:02 pm

Arvind Singh Shaktawat

नितिन गडकरी से मिले बेनीवाल, नेशनल हाइवे की मांग की

जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय सड़क,परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से उनके आवास में मुलाकात की। सांसद ने अपनी मुलाकात में नागौर सहित राजस्थान से जुड़े कई विकास के मुद्दो पर मंत्री गडकरी से चर्चा की।
बेनीवाल ने इन कार्यों के दिए प्रस्ताव
सांसद ने केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) के अंतर्गत नागौर जिले में फलौदी से होकर नींदड़ जाने वाले राज्य राजमार्ग संख्या 19 में नागौर जिले की सीमा में 63 किलोमीटर, रणजीतपुरा से ओसियां जाने वाले राज्य राजमार्ग संख्या 87 ए में बीकानेर जिले से जोधपुर जिले की सीमा के मध्य आने वाले नागौर जिले के हिस्से की 29 किलोमीटर सड़क, कुचामन से मकराना , कालवा, दाबड़ीया, शिवरासी, डोबड़ी कला, भैयाकला होते हुए मीठड़ीया तक जाने वाली एमडीआर नंबर 288 के मार्ग पर 31 किलोमीटर, नागौर से जोधियासी होते हुए लालगढ़ जाने वाले एमडीआर 69 मार्ग पर 37 किलोमीटर व राज्य राजमार्ग संख्या 90 से कसारी ,जायल, मांगलोद, डेह,जालनियासर से लालगढ़ जाने वाले एमडीआर संख्या 240 पर नागौर जिले की सीमा में 35.50 किलोमीटर व नागौर जिले की मेड़ता सिटी से गोटन, आसोप होते हुए जोधपुर जिले के रातड़ी फांटा तक जाने वाले राज्य राजमार्ग संख्या 86 की 74 किलोमीटर, झिंटिया (ओडीआर 6) से सांजू (राज्य राजमार्ग 60) वाया जड़ाऊ, माणकियावास, जेसास , लांपोलाई, रलियावता,धोलेराव, मोर्रा, रेन होते सांजु जाने वाले एमडीआर नंबर 225 पर 44 किलोमीटर, क्वासपुरा से गुलर वाया पुंदलू, गगराना, इंदावड, भुरियासनी, कात्यासनी, चुंदिया, श्यामपुरा, पांचडोलिया, रासलियास, हिंदास, जेसास, लांपोलाई, बेड़ास, मेवड़ा, खानपुरा, पालड़ी कला, निंबड़ी कला, राजलोता ,जावला वाले एमडीआर 224 पर 66 किलोमीटर व चितावा से लालास तक 17 किलोमीटर सड़को के सुदृढ़ीकरण व चौड़ाईकारण करने की स्वीकृति जारी करने के पूर्व में दिए गए प्रस्तावों की जल्द स्वीकृति करने की मांग दोहराई !
राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़े इन कार्यों के दिए प्रस्ताव

सांसद ने नागौर जिले में कुचेरा बाईपास पर खजवाना चौराहे पर,खींवसर के पदमसर चौराहे पर,गोगेलाव कस्बे के रिको औद्योगिक क्षेत्र के साथ मुख्य राजमार्ग व बांठड़ी में फ्लाई ओवर बनाने,तथा भाकरोद कस्बे में रोड़ सेफ्टी के तहत जंक्शन सुधार का कार्य करवाने व नागौर के प्रस्ताव स्वीकृत करने की मांग दोहराई;।
रिंग रोड की गुणवत्ता की जांच की मांग की
सांसद ने मंत्री गडकरी से नागौर शहर के बाहर बनी रिंग रोड़ के गुणवता की जांच केंद्र की टीम भेजकर करवाने की मांग की, वहीं भारतमाला परियोजना में राजस्थान के बाड़मेर जोधपुर सहित विभिन्न जिलों से गुजर रही सड़क की गुणवता की जांच भी केंद्र की टीम से करवाने की मांग की।

Hindi News / Jaipur / नितिन गडकरी से मिले बेनीवाल, नेशनल हाइवे की मांग की

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.