राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में पांच सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल को पंचायती राज चुनाव में जोधपुर जिले की पीपाड़ पंचायत समिति में 18 रालोपा उम्मीदवारों के नामांकन खारिज होने के मामले से अवगत करवाया गया।
आरएलपी प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से इतनी बड़ी संख्या में एक साथ एक ही पार्टी के नामांकन खारिज किये जाने को गंभीर मसला बताते हुए हस्तक्षेप की अपील की। सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस घटनाक्रम में उपखंड अधिकारी की कार्यशैली पर सवाल उठाये। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उपखण्ड अधिकारी ने सरकार के इशारे पर 18 रालोपा उम्मीदवारों के नामांकन खारिज किए हैं।
प्रतिनिधिमंडल में रहे ये नेता
राज्यपाल से मुलाक़ात करने वाले पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के अलावा खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल, पूर्व विधायक व राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश महामंत्री रामस्वरूप कसाना, मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रणदीप सिंह चौधरी मौजूद रहे।
सत्ता के इशारे पर आरएलपी के नामांकन हुए खारिज: बेनीवाल
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जोधपुर जिले की पीपाड़ पंचायत समिति में आरएलपी उम्मीदवारों के सम्बंधित एसडीएम द्वारा खारिज किए गए नामांकन के मामले में गहलोत सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के इशारे पर समय पर सिंबल जमा करवाने के बावजूद भी उपखण्ड अधिकारी ने सिंबल नहीं लिए और जानबूझकर पार्टी के उम्मीदवारों के नामांकन खारिज किए, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था का अपमान है।