जब अमेरिका में ऐसा है तो भारत में क्यों नहीं हो सकता?
आईएएनएस के अनुसार हनुमान बेनीवाल ने दिलचस्प बयान देते हुए कहा कि जो विधायक सांसद बने हैं, उन्हें इस्तीफा देने की बजाय विधानसभा और लोकसभा दोनों का सदस्य रहने का अधिकार होना चाहिए। जब अमेरिका में ऐसा है तो भारत में क्यों नहीं हो सकता? यह भी पढ़ें – Vegetable Prices Hike : राजस्थान में तेजी से बढ़ रहे सब्जियों के भाव, जानें कब कम होंगी कीमतें खींवसर विधानसभा से आरएलपी ही लड़ेगी चुनाव
हनुमान बेनीवाल के इस्तीफे के बाद खींवसर विधानसभा सीट खाली हो गई है। अब इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि खींवसर विधानसभा से आरएलपी ही चुनाव लड़ेगी। खींवसर की जनता की पसंद आरएलपी ही है।
खींवसर विधानसभा उपचुनाव इस बार रोचक रहेगा
खींवसर विधानसभा के उपचुनाव में पिछली बार अशोक गहलोत ने पूरी ताकत लगा दी थी, इसके बाद भी मेरी पार्टी आरएलपी ही जीती। इस बार चुनाव रोचक रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारा गठबंधन दिल्ली में है। स्टेट में इस चुनाव में क्या होगा, इसपर हम बात नहीं करेंगे। मैं तो यह चाहूंगा कि खींवसर ही नहीं अन्य सीटों पर भी आरएलपी के उम्मीदवार उतारे जाएं। देवली उनियारा, झुंझुनू जहां आरएलपी को चुनाव में वोट मिले, वहां भी हम लड़ना चाहते हैं।