जयपुर

किरोड़ीलाल मीणा के पक्ष में उतरे हनुमान बेनीवाल, गृह मंत्री अमित शाह और सीएम भजनलाल शर्मा से कही ये बात

मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के मामले में सियासी बवाल जारी है।

जयपुरDec 07, 2024 / 09:33 am

Manish Chaturvedi

kirodi lal meena and hanuman beniwal

जयपुर। मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के मामले में सियासी बवाल जारी है। अब नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी उनके पक्ष में उतर आए हैं। उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा से सवाल करने के साथ ही किरोड़ीलाल मीणा का समर्थन भी किया।

बेनीवाल ने सोशल मीडिया के एक्स पर लिखा है कि मेरा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से सवाल है कि जयपुर के महेश नगर थाने के रोजनामचे में राजस्थान सरकार के वरिष्ठ मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल जी मीणा के खिलाफ राजकार्य में बाधा की प्रकरण किसके कहने से दर्ज हुआ ? राजस्थान में SI भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का प्रमाण राज्य की सबसे बड़ी जांच एजेंसी SOG दे चुकी है ।
ऐसे में राजस्थान सरकार के वरिष्ठ मंत्री किरोड़ी लाल मीणा द्वारा इस भर्ती को रद्द करवाने की मांग को लेकर आंदोलित छात्रा को पुलिस द्वारा घर से जबरन उठाने के मामले में पुलिस से जानकारी लेने से जुड़े मामले में कौनसा राजकार्य बाधित हुआ ? प्रदेश सरकार के एक मंत्री द्वारा कहना की सरकार मेरी है तो क्या मैं अन्याय सहन करूंगा ?
मंत्री जी का यह वक्तव्य इस बात का प्रमाण है कि राजस्थान की भाजपा सरकार संवेदनशील नहीं हैं। बेरोजगारों के मुद्दे पर भाजपा दोगलापन कर रही है ऐसे में यह भी स्पष्ट है कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। क्योंकि SOG, पुलिस मुख्यालय तथा एडवोकेट जनरल भी इस भर्ती को रद्द करने की सिफारिश कर चुके है। इसके बावजूद सरकार चुप है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / किरोड़ीलाल मीणा के पक्ष में उतरे हनुमान बेनीवाल, गृह मंत्री अमित शाह और सीएम भजनलाल शर्मा से कही ये बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.