अरोड़ा ने कहा कि ओल्ड पेन्शन स्कीम मुख्यमंत्री की एक गेमचेंजर योजना है। आज की बैठक में राजसिको के कर्मचारियों के लिए इस स्कीम को स्वीकार कर लिया गया है। जयपुर के एयरपोर्ट कार्गो काॅप्लेक्स में व्यापार को बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में एमएसएमई टाॅवर, यूनिटी माॅल एवं अन्य विस्तार की योजना बनाने की प्रक्रिया में गति लाने के लिए एक वर्किंग ग्रुप बनाने का निर्णय भी बैठक में लिया गया।