जयपुर

हैण्डलूम डवलमेंट काॅर्पोरेशन का राजसिको में होगा विलय : अरोड़ा

हैण्डलूम डवलमेंट काॅर्पोरेशन का राजसिको में विलय किया जाएगा।

जयपुरMay 23, 2023 / 09:04 pm

rahul

हैण्डलूम डवलमेंट काॅर्पोरेशन का राजसिको में विलय किया जाएगा

हैण्डलूम डवलमेंट काॅर्पोरेशन का राजसिको में विलय किया जाएगा। राजस्थान लघु उद्योग निगम (राजसिको) बोर्ड की बैठक मंगलवार को उद्योग भवन में आयोजित की गई। राजसिको अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने कहा कि राज्य सरकार के हैंडलूम डवलपमेंट काॅर्पाेरेशन और राजसिको लगभग एक समान कार्य कर रहे हैं। इन दोनों संस्थानों का विलय करने की भी बोर्ड ने स्वीकृति दे दी गई है। अब यह प्रस्ताव कैबिनेट के पास जाएगा और उसके अप्रूवल के बाद इसकी प्रक्रिया शुरू होगी। आशा है कि आगामी 6 माह में दोनों संस्थान एक साथ हो जाएंगे। बोर्ड मीटिंग में अनेक अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर राजसिको प्रबंध निदेशक डाॅ. मनीषा अरोड़ा, रीको प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार शर्मा, आरएफसी प्रबंध निदेशक राजेश कुमार मीणा, राजसिको निदेशक नीरज कुमार मानसिंहका के अलावा जोधपुर से राजसिको निदेशक अजय शर्मा, संयुक्त सचिव वित्त अरूण कुमार हसिजा तथा महाप्रबंधक, कम्पनी सचिव मुख्य लेखाधिकारी, विशेषाधिकारी सहित निगम अधिकारी भी उपस्थित थे।
अरोड़ा ने कहा कि ओल्ड पेन्शन स्कीम मुख्यमंत्री की एक गेमचेंजर योजना है। आज की बैठक में राजसिको के कर्मचारियों के लिए इस स्कीम को स्वीकार कर लिया गया है। जयपुर के एयरपोर्ट कार्गो काॅप्लेक्स में व्यापार को बढ़ाने पर भी चर्चा हुई। इसके अलावा विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में एमएसएमई टाॅवर, यूनिटी माॅल एवं अन्य विस्तार की योजना बनाने की प्रक्रिया में गति लाने के लिए एक वर्किंग ग्रुप बनाने का निर्णय भी बैठक में लिया गया।

Hindi News / Jaipur / हैण्डलूम डवलमेंट काॅर्पोरेशन का राजसिको में होगा विलय : अरोड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.