जयपुर

हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के चुनाव 26 को

हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई।

जयपुरJun 09, 2023 / 09:32 pm

Manish Chaturvedi

हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के चुनाव 26 को

जयपुर। हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के चुनाव 26 जून को होंगे। इसकी तैयारियों को लेकर हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई। इसमें सभी प्रदेशों के सर्विसेज़ व रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने की। एशियन हैंडबॉल फेडरेशन के महासचिव मोहम्मद शफ़ीक़ ऑनलाइन जुड़े। इस अवसर पर एसोसिएशन के महासचिव जगन मोहन राव, कोषाध्यक्ष डा. तेजराज सिंह, कार्यकारी निदेशक डा. आनन्देश्वर पांडे, जैसलमेर विधायक डा. रूपाराम धनदेव भी मौजूद थे।

हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा. आनन्देश्वर पांडे ने बैठक के निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें एसोसिएशन के संशोधित संविधान को सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके अलावा एसोसिएशन के चार साल के लिये चुनाव 26 जून को जयपुर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इन चुनावों के लिये रिटायर्ड जज डीके श्रीवास्तव को निष्पक्ष चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Hindi News / Jaipur / हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के चुनाव 26 को

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.