हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा. आनन्देश्वर पांडे ने बैठक के निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि इसमें एसोसिएशन के संशोधित संविधान को सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके अलावा एसोसिएशन के चार साल के लिये चुनाव 26 जून को जयपुर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इन चुनावों के लिये रिटायर्ड जज डीके श्रीवास्तव को निष्पक्ष चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।