17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

9वीं से 12वीं तक की Half Yearly Exam 15 से

जयपुर जिले में जिला समान परीक्षा योजना के तहत नवीं से 12वीं तक की अद्वार्षिक परीक्षा का टाइमटेबल जारी कर दिया गया है। परीक्षा 15 दिसंबर से 24 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पारी में सुबह 10 बजेसे 12.45 बजे तक और दूसरी पारी की परीक्षा 1.15 बजे से 4बजे तक होगी।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Dec 03, 2021

9वीं से 12वीं तक की  Half Yearly Exam 15 से

9वीं से 12वीं तक की Half Yearly Exam 15 से


जिला समान परीक्षा योजना के तहत होगी परीक्षा
टाइमटेबल जारी
दो पारियों में होगी परीक्षा
जयपुर

जयपुर जिले में जिला समान परीक्षा योजना के तहत नवीं से 12वीं तक की अद्वार्षिक परीक्षा का टाइमटेबल जारी कर दिया गया है। परीक्षा 15 दिसंबर से 24 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पारी में सुबह 10 बजेसे 12.45 बजे तक और दूसरी पारी की परीक्षा 1.15 बजे से 4बजे तक होगी।
टाइमटेबल
15 दिसंबर: अंग्रेजी: पहली पारी में दसवीं और 12वीं जबकि दूसरी पारी में नवीं और 10वीं
16 दिसंबर: हिंदी: पहली पारी में दसवीं और 12वीं जबकि दूसरी पारी में नवीं और 10वीं
17 दिसंबर : विज्ञान: पहली पारी में 10वीं और कृषि विज्ञान/ गृह विज्ञान/ लेखांकन की 12वीं कक्षा की परीक्षा
दूसरी पारी में नवीं की विज्ञान और 11वीं की कृषि विज्ञान/ गृह विज्ञान/ लेखांकन की परीक्षा
18 दिसंबर: पहली पारी में 10वीं की गणित, 12वीं की भौतिक विज्ञान/ व्यवसाय अध्ययन/ राजनीति विज्ञान की परीक्षा
दूसरी पारी में 11वीं की गणित, 11वीं की भौतिक विज्ञान/ व्यवसाय अध्ययन/ राजनीति विज्ञान की परीक्षा
20 दिसंबर: पहली पारी में10वीं की सामाजिक विज्ञान,11वीं का संगीत, 12वीं की संस्कृत साहित्य की परीक्षा
दूसरी पारी में 9वीं की सामाजिक विज्ञान, 11वीं की संस्कृत साहित्य और 12वीं की संगीत की परीक्षा
21 दिसंबर: पहली पारी में 10वीं की राजस्थान का इतिहास व संस्कृति, 11वीं की चित्रकला, 12वीं की रसायन विज्ञान/कृषि विज्ञान/अर्थशास्त्र की परीक्षा
दूसरी पारी में 9वीं की राजस्थान का स्वतंत्रता आंदोलन और शौर्य परम्परा 11वीं की रसायन विज्ञान/ कृषि विज्ञान /अर्थशास्त्र की परीक्षा और 12वीं की चित्रकला की परीक्षा
22 दिसंबर: पहली पारी में 10वीं की सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणाएं सैकेंड, 11वीं की भूगोल, 12वीं की जीव विज्ञान/ कृषि जीव/ विज्ञान इतिहास की परीक्षा
दूसरी पारी में 9वीं की सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणाएं फस्र्ट,11वीं की भूगोल, 12वीं की जीव विज्ञान/ कृषि जीव विज्ञान/ इतिहास की परीक्षा और 12वीं की भूगोल की परीक्षा
23 दिसंबर: पहली पारी में 10वीं की संस्कृत / उर्दू सिंधी, 11वीं की आजादी के बाद का स्वर्णिम भारत प्रथम और 12वीं की गणित की परीक्षा
दूसरी पारी में 9वीं की संस्कृत/ उर्दू सिंधी,11वीं की गणित और 12वीं की आजादी के बाद का स्वर्णिम भारत द्वितीय की परीक्षा
24 दिसंबर: पहली पारी में 10वीं की शारीरिक और स्वास्थ्य शिक्षा, 11वीं की अंग्रेजी साहित्य,12वीं की हिंदी साहित्य/ उर्दू साहित्य/ ङ्क्षसधी साहित्य की परीक्षा
दूसरी पारी में 9वीं की शारीरिक और स्वास्थ्य शिक्षा, 11वीं की हिंदी साहित्य/ उर्दू साहित्य /ङ्क्षसधी साहित्य और 12वीं की अंग्रेजी साहित्य की परीक्षा