सर्वे की इन तमाम भविष्यवाणियों पर उद्योग जगत के कई दिग्गज अलग राय रखते हैं। एचसीएल सॉफ्टवेयर के महाप्रबंधक रिचर्ड जेफ्ट्स कहते हैं, मेरे विचार में कॅरियर और लक्ष्यों पर एआइ का तत्काल प्रभाव कम से कम होगा। हालांकि कई कंपनियां एआइ का लाभ उठाने का दावा करती हैं, लेकिन सचाई ये है कि ज्यादातर अभी भी इसे अपनाने के लिए झिझक रही हैं या शुरुआती चरण में हैं। अभी नौकरियों और कार्यों पर इसका असर अस्पष्ट है, क्योंकि एआइ के साथ कार्यों की अदला-बदली करना इतना आसान नहीं है। ‘वेका’ के अध्यक्ष जोनाथन मार्टिन सवाल करते हैं, जो काम पहले से ही बेहतर कर रहा है, वह एआइ से और बेहतर कैसे होगा? प्रॉक्टर एंड गेंबल के सीआइओ विटोरियो क्रेटेला एआइ के जयादातर सफल प्रयोग मानव कौशल को बढ़ाएंगे, न कि प्रतिस्थापित करेंगे।
सर्वेक्षण में 92 फीसदी अधिकारियों को लगता है कि अगले दो वर्षों में अपने एआइ कौशल में सुधार करना महत्वपूर्ण है, जबकि इतना ही फीसदी का कहना है कि वे पहले ही एआइ का प्रयोग कर रहे हैं। 10 में से 8 अधिकारियों को डर है कि यदि एआइ का उपयोग नहीं सीखेंगे तो वे भविष्य की जरूरतों के मुताबिक उपयोगी नहीं रहेंगे। मार्टिन कहते हैं, निश्चय ही कॅरियर में बाधाएं आएंगी, लेकिन मानवीय रचनात्मकता, चपलता और दृढ़ता का एआइ कभी विकल्प नहीं हो सकता।