यह भी पढें : Bisalpur Dam: चौबीस घंटे में मात्र छह सेंटीमीटर आया पानी, चार दिन से पानी की रफ्तार दिनों-दिन ऐसे हुई कम शहरों में इस तरह से बरसा पानी
एक जून से 18 अगस्त तक दौसा के महवा में 1584 मिमी यानी 63 इंच। करौली में 1516 मिमी यानी 60 इंच बारिश। दौसा में 1210, श्रीमहावीरजी में 1252, बारां के भंवरगढ़ में 1059, लालसोट में 1019, जयपुर में 1066, सपोटरा में 1097, टोंक दूनी में 1142 और टोंक नगर फोर्ट में 1024 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
एक जून से 18 अगस्त तक दौसा के महवा में 1584 मिमी यानी 63 इंच। करौली में 1516 मिमी यानी 60 इंच बारिश। दौसा में 1210, श्रीमहावीरजी में 1252, बारां के भंवरगढ़ में 1059, लालसोट में 1019, जयपुर में 1066, सपोटरा में 1097, टोंक दूनी में 1142 और टोंक नगर फोर्ट में 1024 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
यह भी पढें : Bisalpur Dam: जिस रफ्तार से बह रही त्रिवेणी नदी, ऐसे में बांध के भरने के चांस कम दो दिन बाद फिर बनेगा राजस्थान में मौसम
मौसम विभाग के अनुसार अब तक राज्य में सामान्य से 49 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की है। पिछले तीन-चार दिन से बारिश मंदी हुई है, लेकिन आगामी 22 अगस्त से राज्य में बारिश की संभावनाएं जताई गई हैं। राजस्थान में 22 अगस्त से मानसून फिर से जोर पकड़ेगा। इस दौरान टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, और बांसवाड़ा जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग अनुसार, राजस्थान में 24, 25, और 26 अगस्त को कोटा और उदयपुर संभाग में भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार अब तक राज्य में सामान्य से 49 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की है। पिछले तीन-चार दिन से बारिश मंदी हुई है, लेकिन आगामी 22 अगस्त से राज्य में बारिश की संभावनाएं जताई गई हैं। राजस्थान में 22 अगस्त से मानसून फिर से जोर पकड़ेगा। इस दौरान टोंक, भीलवाड़ा, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, और बांसवाड़ा जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग अनुसार, राजस्थान में 24, 25, और 26 अगस्त को कोटा और उदयपुर संभाग में भारी बारिश होने की संभावना है।