जयपुर की हज खिदमतगार कमेटियों के पदाधिकारियों ने बताया कि नियमों में बदलाव आनन फानन में किए गए हैं। राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी के उपाध्यक्ष हाजी जावेद कागजी ने बताया कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री किरण रिजिजू को पत्र लिखा है। पत्र में हज के लिए सहयात्री की उम्र में बढ़ोतरी करने की मांग की है।
महासचिव हाजी निजामुद्दीन ने बताया कि केंद्रीय हज कमेटी, मुंबई ने सहयात्री के लिए उम्र का दायरा 18 से 60 रखा गया है, जिसे बढ़ाकर 65 वर्ष किया जाए। उधर, राजस्थान हज ट्रेनर्स ने भी मामले में प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। हाजी शाहिद मोहमद ने बताया कि राजस्थान हज ट्रेनर्स की ओर से एक सितंबर की सुबह 11 बजे से हज हाउस, कर्बला में आठ दिवसीय हज प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत होगी।
यह भी पढ़ें