कब कितने आवेदन
वर्ष आवेदनों की संख्या
2014-15 —–16519
2016-17—- 16893
2017-18 —–17796
2018-19— 14420
2019-20- — 10812
रहेगी खास व्यवस्था
राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी के महासचिव हाजी निजामुद्दीन ने बताया कि केंद्रीय अल्पसंख्यक विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक हज 2022 की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। राष्ट्रपति और पीएम को पत्र लिखकर वैक्सीनेशन करवाने की भी मांग की गई है। हज 2022 की तैयारियां जल्द शुरू होने की उम्मीद है।
सउदी अरब सरकार से मंजूरी मिलने के बाद केंद्रीय हज कमेटी के निर्देशानुसार हज यात्रा की तैयारी की जाएगी।
– शाले मोहम्मद, अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ-जन अभियोग निराकरण मंत्री