जयपुर

Haj 2024 : 433 हज यात्री आज जाएंगे मदीना, जयपुर एयरपोर्ट से दोपहर 1.30 बजे भरेंगे उड़ान

Haj 2024 : मुकद्दस सफर हज का सिलसिला आज से शुरू होगा। सांगानेर स्थित जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल 1 से दोपहर 1.30 बजे उड़ान रवाना होगी। इसमें 433 हज यात्री
मदीना प्रस्थान करेंगे

जयपुरMay 21, 2024 / 08:40 am

Sanjay Kumar Srivastava

मुकद्दस सफर हज का सिलसिला आज से शुरू होगा।

Haj 2024 : मुकद्दस सफर हज-2024 की शुरुआत मंगलवार से होगी। इस मौके पर राजस्थान के हाजी मदीना के लिए सांगानेर स्थित जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट टर्मिनल एक से उड़ान भरेंगे। पहली उड़ान दोपहर 1.30 बजे मदीना के लिए रवाना होगी। पहली उड़ान के लिए 358 हाजियों की आनलाइन और 75 हाजियों द्वारा आफलाइन रिपोर्टिंग की गई। पहली उड़ान में जयपुर सहित अन्य जगहों के कुल 433 हज यात्री प्रस्थान करेंगे। जिसमें एक नवजात भी शामिल है। इधर हज जाने वाले लोगों की अलग खुशी है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से यह इंतजार अब पूरा होगा।

सात दिन में 4000 हज यात्री मदीना के लिए भरेंगे उड़ान

21 मई से 27 मई के दौरान तकरीबन 4000 हज यात्री मदीना के लिए उड़ान भरेंगे। इस दौरान नौ कोड ई एयरक्राफ्ट संचालित किए जाएंगे। जिनकी क्षमता प्रति विमान 433 यात्रियों की होगी। मई के महीने में मदीना के लिए 9 डिपार्चर प्रस्तावित हैं वहीं जुलाई के महीने में जेद्दाह से नौ आगमन निर्धारित हैं। इस बार सभी डिपार्चर कोड-ई प्रकार के विमान से होंगे। एयरपोर्ट पर कई विशेष इंतजाम किए हैं। पुरुष और महिला यात्रियों के लिए अलग-अलग वजुखाना और नमाज पढ़ने के लिए जगह रखी गई है। हवाई अड्डे के अंदर और बाहर दोनों जगह पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। दस चेक-इन काउंटर, आठ सीमा शुल्क काउंटर स्थापित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें –

RBSE 12th Result Topper : जयपुर की खुशी बंसल की मार्कशीट देख सभी चौंके, 500 में से मिले इतने नंबर

हज हाउस में किए गए विशेष इंतजाम

राजस्थान राज्य हज कमेटी के चेयरमैन अमीन कागजी ने बताया कि कर्बला स्थित हज हाउस में यात्रियों के ठहरने से लेकर हर एक इंतजाम चाक चौबंद है। सैकंड फ्लोर पर अलग से महिलाओं के रूकने की व्यवस्था है। साथ ही एयरपोर्ट पर यात्री चार घंटे पहले पहुंचेंगे। हज हाउस से पांच बसें एयरपोर्ट तक आने के लिए लगाई गई है। हज कमेटी के अधिशासी अधिकाी महमूद अली खान ने बताया कि साथ ही एयरपोर्ट के सामने पार्किंग एरिया में 300 लोगों के लिए बैठने के लिए इंतजाम किए हैं। प्रतापनगर सेक्टर 35 में भी यात्रियों के रूकने की व्यवस्था की है।

एयरपोर्ट पर 80 से अधिक खिदमतगार मदद को तैयार

एयरपोर्ट पर 80 से अधिक खिदमतगार लोगों की मदद के लिए तैयार है। वे हाजी को एंट्री गेट से लेकर इमिग्रेशन, कस्टम में मदद, सामान, बोर्डिग में मदद करने के साथ ही ट्रेवल डॉक्यमेंट तैयार करवाने में अहम योगदान देंगे।
यह भी पढ़ें –

राजस्थान की जनता को बड़ा तोहफा, फ्री में देख सकेंगे विधानसभा भवन का म्यूजियम

Hindi News / Jaipur / Haj 2024 : 433 हज यात्री आज जाएंगे मदीना, जयपुर एयरपोर्ट से दोपहर 1.30 बजे भरेंगे उड़ान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.