यह भी पढ़े: कंटेनरों की कमी और बढ़ते किराये से निर्यात प्रभावित, राजस्थान की फैक्ट्रियों में लगा तैयार माल का ढेर विभाग जल्द पॉलिसी जारी करें
राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी के महासचिव हाजी निजामुद्दीन ने बताया कि फिलहाल केंद्रीय हज कमेटी के विस्तृत दिशा निर्देश का इंतजार है। 2023 से आगामी पांच वर्ष ही हज पॉलिसी बनने का फिलहाल इंतजार है। इसके साथ ही विस्तृत दिशानिर्देश जल्द जारी हो। केंद्रीय अल्पसंख्यक विभाग जल्द पॉलिसी जारी करें, ताकि हाजियों को इसका फायदा मिल सके। इस साल आवेदनों को भरने में तीन महीने से अधिक समय की देरी हो चुकी है। साथ ही जयपुर एयरपोर्ट को प्रस्थान स्थल बनाने की प्रमुख मांग है।
राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी के महासचिव हाजी निजामुद्दीन ने बताया कि फिलहाल केंद्रीय हज कमेटी के विस्तृत दिशा निर्देश का इंतजार है। 2023 से आगामी पांच वर्ष ही हज पॉलिसी बनने का फिलहाल इंतजार है। इसके साथ ही विस्तृत दिशानिर्देश जल्द जारी हो। केंद्रीय अल्पसंख्यक विभाग जल्द पॉलिसी जारी करें, ताकि हाजियों को इसका फायदा मिल सके। इस साल आवेदनों को भरने में तीन महीने से अधिक समय की देरी हो चुकी है। साथ ही जयपुर एयरपोर्ट को प्रस्थान स्थल बनाने की प्रमुख मांग है।
राजस्थान के हज यात्रियों के आंकड़े
—2022 में 2800 यात्रियों ने की यात्रा
—2019 में 4523 यात्रियों ने की यात्रा
—2018 में 5609 यात्रियों ने की यात्रा
—2017 में 17,796 यात्रियों ने की यात्रा