scriptGuru Pushya Nakshatra 2024: मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर में उमड़े भक्त, गजानंद महाराज का हुआ पंचामृत अभिषेक, देखें तस्वीरें | Patrika News
जयपुर

Guru Pushya Nakshatra 2024: मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर में उमड़े भक्त, गजानंद महाराज का हुआ पंचामृत अभिषेक, देखें तस्वीरें

आज गुरु पुष्य नक्षत्र का विशेष संयोग होने से सुबह से ही गणेश मंदिरों में भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। प्रथम पूज्य का पंचामृत अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण कराई गई।

जयपुरOct 24, 2024 / 01:01 pm

SAVITA VYAS

1/5
गुरु पुष्य नक्षत्र पर आज शहरभर के गणेशजी मंदिरों में प्रथम पूज्य भगवान गजानन का पंचामृत अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण करवाई गई।
2/5
मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर में महंत कैलाश शर्मा के सान्निध्य में भगवान गजानन का पंचामृत अभिषेक किया गया। उसके बाद गुलाब जल, केवड़ा जल एवं गंगा जल से स्नान कराया गया।
3/5
मंदिर में वेदों मंत्रोच्चार के बीच गणेशजी को फूल बंगले में विराजमान किया गया। इसके बाद भगवान को नवीन पोशाक धारण करवाकर मोदक अर्पित किए गए।
4/5
इस मौके पर गणेशजी का मनमोहक शृंगार किया गया। मोदक भोग अर्पित कर भक्तों को प्रसाद व रक्षा सूत्र बांटे गए। इस दौरान मंदिर परिसर भक्तों की भीड़ से खचाखच भरा नजर आया।
5/5
आज गुरु पुष्य नक्षत्र का विशेष संयोग होने से गाड़ियों के शोरूमों में बंपर वाहनों की बिक्री हुई। वहीं मोती डूंगरी गणेश मंदिर के बाहर नए वाहनों की पूजन करवाने वालों की भीड़ लगी रही। सुबह से ही लोग नए वाहनों के साथ मंदिर में पहुंचे।

Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / Guru Pushya Nakshatra 2024: मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर में उमड़े भक्त, गजानंद महाराज का हुआ पंचामृत अभिषेक, देखें तस्वीरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.