जयपुर

… तो क्या Sachin Pilot के लिए Vijay Bainsla ने छोड़ा था चुनावी मैदान? पढ़ें बड़ी खबर

Gurjar Leader Vijay Bainsla on BJP Asind ticket and Sachin Pilot – गुर्जर नेता विजय बैंसला का बयान चर्चा में, सचिन पायलट के लिए ठुकराया था आसींद से भाजपा टिकट, पायलट को आज और अभी मुख्यमंत्री बनाने की पैरवी, गहलोत सरकार का विरोध, पायलट को कहा ‘उड़ने वाला पंछी’, इधर हिम्मत सिंह बोले, ‘बार-बार यही झूठ बोलते हैं विजय बैंसला’
 

जयपुरNov 21, 2022 / 11:41 am

Nakul Devarshi

Gurjar Leader Vijay Bainsla on BJP Asind ticket and Sachin Pilot – गुर्जर आरक्षण आंदोलन के सर्वेसर्वा रहे दिवंगत कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के पुत्र गुर्जर नेता विजय बैंसला का एक हालिया बयान चर्चा में है। एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में विजय बैंसला ने कहा कि उन्होंने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के लिए भाजपा के टिकट पर भीलवाड़ा के आसींद से चुनाव नहीं लड़ा था। इस बयान के साथ ही बैंसला ने पायलट के पक्ष में जमकर तारीफ़ भी की।

 

गौरतलब है कि गुर्जर नेता विजय बैंसला ने समाज की कुछ लंबित मांगों को लेकर गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। बैंसला गुट ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में राजस्थान में प्रवेश करने जा रही भारत जोड़ो यात्रा के विरोध का ऐलान किया हुआ है। इस बीच उनका ये बयान चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

ये भी पढ़ें : ‘भारत जोड़ो’ आने से पहले गुर्जर समाज दो फाड़- टकराव की बढ़ी आशंका


पायलट आज नहीं, अभी बनें सीएम: बैंसला
गुर्जर नेता ने सचिन पायलट की गुर्जर नेता के तौर पर जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि सचिन पायलट उड़ने वाला पंछी है। मुख्यमंत्री तो उन्हें चार साल पहले ही बना देना चाहिए था, क्यों देरी हुई ये तो कांग्रेस पार्टी और सचिन पायलट जानें। पर उन्हें आज और अभी मुख्यमंत्री बना देना चाहिए।

 

बैंसला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को सचिन पायलट के नाम से ही वोट मिले थे और पार्टी सत्ता में आई थी। मेरी तो मंशा है कि पायलट की मुख्यमंत्री होने चाहिए।

 

ये भी पढ़ें : Rahul Gandhi और Bharat Jodo Yatra की Rajasthan में एंट्री को लेकर आई ये बड़ी खबर

 

‘मन के लड्डू फीके क्यों.?: हिम्मत सिंह
गुर्जर नेता विजय बैंसला के सचिन पायलट के संदर्भ में दिए ताज़ा बयान पर दूसरे धड़े के गुर्जर नेता हिम्मत सिंह गुर्जर ने ऐतराज़ जताया है। उन्होंने बैंसला को संघी विचारधारा का नेता करार देते हुए कहा, कि सचिन पायलट के लिए आसींद से भाजपा का टिकट वापस करने का बयान ‘मन के लड्डू फीके क्यों.?’ के मुहावरे जैसा है। उन्होंने कहा कि विजय बैंसला का नाम भाजपा पार्टी के पैनल में कभी आया ही नहीं था। भाजपा पार्टी ने ना उन्हें कभी तवज्जो दी। फिर भी वे बार-बार झूठ बोलते हैं।

Hindi News / Jaipur / … तो क्या Sachin Pilot के लिए Vijay Bainsla ने छोड़ा था चुनावी मैदान? पढ़ें बड़ी खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.