scriptजयपुर की सबसे पुरानी लाख की दुकान में बनने लगे गुलाल गोटे। देखे तस्वीरे। | Patrika News
जयपुर

जयपुर की सबसे पुरानी लाख की दुकान में बनने लगे गुलाल गोटे। देखे तस्वीरे।

जयपुर को जब से बसाया गया तब से ही इस दुकान पर गुलाल गोटे बनते आ रहे है। ऐसा कहना है दुकान के मालिक मोहम्द शमशेर का। वे बताते है की अभी वे और उनके बेटे 8वी और 9वीं पीढ़ी है जो ये काम करती आ रही है। पहले के दिनों में ये केवल खास लोग कैसे की राजा और उनके खास दरबारी लोगो के लिए ही बनते थे आज ये सभी के हाथो में पहुंच जाते है। देश विदेश तक में ये आज कल सप्लाई हो रहे है। एक डब्बे में 6 गुलाल गोटे होते है और इनकी कीमत लगभग 120 से 150 के बीच होती है। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन

जयपुरFeb 15, 2023 / 10:18 pm

अनुग्रह सोलोमन

gulal gota in jaipur
1/4

गोटे लाख से बना कर पानी में रख कर ठंडे किए जाते है। फोटो अनुग्रह सोलोमन

gulal gota in jaipur
2/4

मोहम्मद शमशेर और उनके बेटे लाख के गोटे में फूक मार कर बनाते। फोटो अनुग्रह सोलोमन

gulal gota in jaipur
3/4

8वी पीढ़ी है शमशेर जो गुलाल गोटे बनाते है। फोटो अनुग्रह सोलोमन

gulal gota in jaipur
4/4

गुलाल गोटे बन कर बाजार में बिकने के लिए तैयार है। फोटो अनुग्रह सोलोमन

Hindi News / Photo Gallery / Jaipur / जयपुर की सबसे पुरानी लाख की दुकान में बनने लगे गुलाल गोटे। देखे तस्वीरे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.