14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रभु श्री राम पर विवादित बयान मामला: गुलाब चंद कटारिया ने जारी की ‘सफाई’, जानें क्या कहा?

भगवान् श्रीराम को लेकर विवादित टिप्पणी मामला, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने जारी किया वीडियो संदेश, कांग्रेस के निशाने पर आने के बाद कटारिया की सफाई

less than 1 minute read
Google source verification
Gulab Chand Kataria Controversial statement on Lord Sri Ram

जयपुर।

भगवान् श्रीराम को लेकर दिए विवादित बयान के बाद चौतरफा घिरे भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने एक वीडियो जारी कर सफाई दी है। कटारिया ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम मेरी और मेरी पार्टी के आदर्श हैं। मैं प्रभु श्रीराम का अपमान सपने में भी नहीं सोच सकता।'

नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने अपनी 'सफाई' के बीच राम मंदिर के लिए पूर्व में हुए आंदोलन का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि राममंदिर के लिए हमने 70 साल तक इंतजार की पीड़ा सही है। भाजपा भाग्यशाली है कि हमने राम मंदिर के लिए लंबा संघर्ष किया है। राम मंदिर को लेकर जब आडवाणी जी की यात्रा को रोका गया था, तब हमने सरकार से समर्थन वापस ले लिया था।'

कटारिया ने कहा, 'मैंने तो अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए कहा था कि बीजेपी है तो भगवान राम का सम्मान है, मेरा भाषण इसी पीड़ा के आधार पर दिया बयान था।’

कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कटारिया ने कहा कि, ‘कांग्रेस पार्टी ने 70 साल तक राम का अपमान किया है। यही वजह है कि बंगाल में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली। कांग्रेस पार्टी धीरे-धीरे खत्म हो रही है। इधर अयोध्या में बीजेपी के संघर्ष की वजह से ही राम मंदिर बन रहा है।

ये था कटारिया का विवादित बयान
एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कटारिया ने कहा था कि अगर बीजेपी नहीं होती तो भगवान राम समुद्र में होते। नालियां-सड़क तो फिर कभी बन जाएगी, देश नहीं बचा तो भगवान आपको कोसेंगे। आगे कटारिया ने कहा कि वो देश बचाने और राष्ट्र निर्माण के लिए आए हैं। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि सिर्फ बीजेपी को ही सत्ता में लाएं ताकि राष्ट्र का निर्माण हो सके।