
जयपुर। पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत ने पाकिस्तान पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को तडक़े 3.30 बजे पीओके में आतंकी संगठन जैश के कई ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। भारत ने एयर स्ट्राइक की। इस पर भाजपा के दिग्गज नेता गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि इसे कहते हैं 56 इंच का सीना, छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं। कटारिया ने ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तान पर भारतीय वायु सेना ने की सर्जिकल स्ट्राइक, पीओके में रात को 3:30 बजे 1000 किलो बम गिराकर जैश के आतंकी कैंपो को ध्वस्त कर दिया। उन्होंने कहा कि मोदी है तो मुमकिन है,इसे कहते हैं 56 इंच का सीना, छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं।
राजस्थान के जोधपुर से सांसद और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट किया कि ये मोदी का हिंदुस्तान है, घर में घुसेगा भी और मारेगा भी। वायुसेना ने आज सुबह एलओसी के पार आतंकवादी कैंपों पर हवाई हमला किया और पूरी तरह से इसे नष्ट कर दिया। एक एक कतरा खून का हिसाब होगा! ये तो एक शुरुआत है .. ये देश नहीं झुकने दूंगा...।
भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि पाकिस्तान की सीमा में घुसकर भारतीय सेना ने पाक से बदला लिया है। हमले के बाद चूरू में होने वाली पीएम मोदी की सभा पर पूरी दुनिया की नजर टिकी रहेगी।
बाड़मेर
बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी करने के बाद बीएसएफ के जवानों ने नफरी बढ़ा दी गई है। बॉर्डर इलाकों में सेना के जसाई और वायुसेना उतरलाई में भी अलर्ट की जानकारी है। बाखासर और मुनाबाओ बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। पाकिस्तान की और से पश्चिमी सीमा पर गुजरात के सामने छोर इलाके में भी सेना की टुकड़ी आई है।
बीकानेर
बॉर्डर एरिया के जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां एक दूसरे के सम्पर्क में है। बोखलाए पाकिस्तान की किसी भी हरकत से निपटने के लिये तैयार रहने का अलर्ट।
Published on:
26 Feb 2019 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
