जयपुर

बीजेपी विधायक दल की बैठक में कटारिया हुए भावुक, कहा मुझसे गलती हुई हो तो भुला देना

भाजपा विधायक दल की बैठक मंगलवार को विधानसभा में हुई। बैठक में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी शामिल हुए। सभी भाजपा विधायकों ने कटारिया का अभिनंदन किया। इस पर कटारिया भावुक नजर आए।

जयपुरFeb 14, 2023 / 05:25 pm

Umesh Sharma

बीजेपी विधायक दल की बैठक में कटारिया हुए भावुक, कहा मुझसे गलती हुई हो तो भुला देना

जयपुर। भाजपा विधायक दल की बैठक मंगलवार को विधानसभा में हुई। बैठक में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी शामिल हुए। सभी भाजपा विधायकों ने कटारिया का अभिनंदन किया। इस पर कटारिया भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि अगर मुझसे कोई गलती हुई हो तो आज उसे भुला देना। हालांकि विधायकों ने उनका अभिनंदन करते हुए कहा कि आप से तो हमें हमेशा सीखने को मिला है, आप की कमी हमेशा खलेगी।

विधानसभा सत्र के दौरान हर मंगलवार को भाजपा विधायक दल की बैठक होती है। मगर मंगलवार को हुई बैठक खास रही। असम के नवनियुक्त राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया का इस बैठक में अभिनंदन किया गया। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी इस बैठक में शामिल हुई। बैठक एक तरह से कटारिया का विदाई समारोह था। सभी विधायकों ने कटारिया के साथ ग्रुप फोटो खिंचवा या कई विधायकों ने मेमोरी के लिए कटारिया के साथ सिंगल फोटो भी खिंचवाई। बैठक में सभी ने कटारिया के साथ अपने अनुभव को साझा किया। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, सचेतक जोगेश्वर गर्ग सहित तमाम विधायक मौजूद रहे।


https://youtu.be/n4_9hRgOIIk
पूनियां रखेंगे विपक्ष की बात

बैठक सदन में अगले 1 सप्ताह तक विपक्ष की ओर से रहने वाली रणनीति पर चर्चा हुई। 16 को सीएम का रिप्लाई है। इससे पहले भाजपा की ओर से सतीश पूनियां विपक्ष की बात रखेंगे। बैठक में यह भी तय हुआ कि बजट रिप्लाई के वक्त विपक्ष को पूरी तरीके से आक्रामक रहना है। सत्ता पक्ष को उनकी कमियों को लेकर घेरना है।

Hindi News / Jaipur / बीजेपी विधायक दल की बैठक में कटारिया हुए भावुक, कहा मुझसे गलती हुई हो तो भुला देना

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.