
जयपुर। कोटा से शनिवार रात जयपुर लौट रहे गृहमंत्री गुलाब चन्द कटारिया की कार उन्हें एस्कॉर्ट कर रही पायलट गाड़ी से टकरा गई। हादसे में कटारिया के चेहरे और नाक के पास चोट लगी है।
डीसीपी साउथ विकास पाठक ने बताया कि हादसा रात 10.30 बजे शिवदासपुरा टोल पर हुआ। वहां स्पीड ब्रेकर पर पायलट गाड़ी के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए और पीछे आ रही गृहमंत्री की कार टकरा गई।
साथ चल रहे पुलिसकर्मी उन्हें तत्काल महात्मा गांधी अस्पताल ले गए, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। नाक पर चोट का सीटी स्कैन भी कराया गया। हालांकि चोट गंभीर नहीं बताई गई।
अस्पताल में कटारिया को फर्स्ट-एड दिए जाने के बाद वे अपने जयपुर स्थित आवास चले गए। उधर, सूचना मिलते ही कई अफसर और भाजपा नेता अस्पताल पहुंचे। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने भी उनसे बात कर हाल जाना।
Published on:
24 Jun 2018 07:50 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
