जयपुर। इस वर्ष की हज यात्रा की शुरुआत अगले महीने से होगी। वहीं, सऊदी अरब सरकार ने हज यात्रियों के टीकाकरण के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। सऊदी के हज और उमराह मंत्रालय ने हज यात्रियों के लिए मेनिनजाइटिस वैक्सीन को अनिवार्य कर दिया है। इसके बिना हज पर जाने की इजाजत नहीं मिलेगी। यह नियम विदेश से आने वाले हज यात्रियों के साथ ही सऊदी अरब के नागरिकों पर भी लागू होगा। राजस्थान हज ट्रेनर्स की ओर से 13 अप्रेल की सुबह नौ बजे से रामगंज बाजार स्थित मस्जिद अजिजुल्लाहनला में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू होगा। इसमें खिदमतगार कमेटियों की ओर से यात्रियों को हज के सफर से जुड़ी जानकारी व जियारत के तौर तरीकों तथा यात्रा में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया जाएगा।
यह भी पढ़ें: जयपुर को मिली ऐसी ‘सौगात’, हर कोई पूछ रहा अतिथि कब आओगे ?, वीडियो में देखें क्या है माजराhttps://www.patrika.com/jaipur-news/domestic-and-foreign-tourists-have-made-the-rajasthan-tourism-department-rich-19500530