जयपुर

जयपुर एयरपोर्ट से जुड़ा मामला अडानी ग्रुप की इस डील पर नहीं लगेगा GST

अदानी ग्रुप का कारोबार कई क्षेत्रों में फैला हुआ है, ग्रुप ने पिछले कुछ सालों के दौरान एयरपोर्ट्स के ऑपरेशन बिजनेस में काफी विस्तार किया है।

जयपुरApr 23, 2023 / 01:16 pm

Nupur Sharma

जयपुर @ पत्रिका. अदानी ग्रुप का कारोबार कई क्षेत्रों में फैला हुआ है, ग्रुप ने पिछले कुछ सालों के दौरान एयरपोर्ट्स के ऑपरेशन बिजनेस में काफी विस्तार किया है। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी उन एयरपोर्ट्स में शामिल है, जिनके लिए ग्रुप को ऑपरेटिंग राइट्स मिले हैं। इस एयरपोर्ट से जुड़ी डील पर अडानी ग्रुप को बड़ा मुनाफा हुआ है। अब उसे इस डील पर जीएसटी नहीं देना होगा।
यह भी पढ़ें

200 साल पहले शासक ने सेठ का कर्जा उतारने के लिए दिया था ये आदेश

केंद्र सरकार से अडानी ग्रुप को राहत मिल गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) कहना है कि अडानी ग्रुप को जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के संचालन के ट्रांसफर पर कोई जीएसटी लागू नहीं होगा। एएआई ने अथॉरिटी फॉर एडवांस रूलिंग (एएआर) की राजस्थान बैंच से संपर्क किया था कि क्या अडानी ग्रुप को कारोबार के हस्तांतरण को आपूर्ति के रूप में माना जाता है और क्या संपत्ति के ट्रांसफर पर जीएसटी लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा 47 लाख का सोना, कार्टन बॉक्स में छुपाकर लाया था

दरसअल जीएसटी कानून के तहत कारोबार को एक चलती हुई संस्था के रूप में या उसके एक स्वतंत्र हिस्से के रूप में स्थानांतरित करना एक सेवा माना जाता है। अक्टूबर 2021 में अडानी ग्रुप ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) से जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के संचालन, मैनेजमेंट और विकास का काम अपने हाथ में ले लिया है। एयरपोर्ट को भारत सरकार ने 50 वर्ष के लिए अडानी ग्रुप को लीज पर दिया है। इसलिए अडानी ग्रुप से इस मामले में जीएसटी वसूल नहीं किया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / जयपुर एयरपोर्ट से जुड़ा मामला अडानी ग्रुप की इस डील पर नहीं लगेगा GST

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.