scriptराजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात में मूंगफली की बिजाई घटी, बारिश से फसल को भारी नुकसान | Groundnut sowing decreased in Rajasthan, Madhya Pradesh and Gujarat, h | Patrika News
जयपुर

राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात में मूंगफली की बिजाई घटी, बारिश से फसल को भारी नुकसान

राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं गुजरात में मूंगफली की बिजाई पिछले साल की तुलना में करीब 8 फीसदी कम हुई थी।

जयपुरFeb 13, 2023 / 09:56 am

Narendra Singh Solanki

राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात में मूंगफली की बिजाई घटी, बारिश से फसल को भारी नुकसान

राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात में मूंगफली की बिजाई घटी, बारिश से फसल को भारी नुकसान

राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं गुजरात में मूंगफली की बिजाई पिछले साल की तुलना में करीब 8 फीसदी कम हुई थी। इसके बाद सितंबर में लगातार बारिश होने से उत्पादक क्षेत्रों में मूंगफली की फसल को भारी नुकसान हुआ था। यही वजह है कि उत्पादन केन्द्रों पर मूंगफली दाने की कमी बनी हुई है। मूंगफली महंगी होने से इन दिनों मूंगफली तेल में भी मजबूती का रुख देखा जा रहा है। जयपुर मंडी में मूंगफली दाना तेज होकर क्वालिटी वाइज 105 से 110 रुपए प्रति किलो पहुंच गया है। देश में मूंगफली का उत्पादन इस साल 20 से 22 फीसदी कम होने से उत्पादक एवं वितरक मंडियों में मूंगफली की शॉर्टेज बनी हुई है। परिणामस्वरूप मूंगफली, मूंगफली दाना एवं मूंगफली तेल के भावों में और मजबूती के आसार बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें

फिर महंगा हो सकता है खाने का तेल…आयात शुल्क छूट वापस लेने की तैयारी

गुजरात से मूंगफली दाने का निर्यात बढ़ा

स्थानीय राजधानी कृषि उपज मंडी कूकरखेड़ा स्थित विनायक ट्रेडिंग कंपनी के निरंजन लाल खंडेलवाल ने बताया कि चौमू लाइन में मूंगफली दाने के भाव 103 से 107 रुपए प्रति किलो तक चल रहे हैं। उधर, मध्य प्रदेश की मुंगावली एवं विदिशा लाइन में मूंगफली दाना 103 से 106 रुपए प्रति किलो बिकने के समाचार हैं। जानकारों का कहना है कि मूंगफली की कमजोर फसल को देखते हुए दो माह के अंतराल में मूंगफली दाना 115 रुपए प्रति किलो भी बिक सकता है। इस बीच गुजरात से मूंगफली दाने का निर्यात बढ़िया चल रहा है। मुंबई में मूंगफली दाने की डिमांड लगातार बनी हुई है। राजस्थान का अधिकांश माल हरियाणा एवं पंजाब जा रहा है। उधर, गुजरात की खरीदी चौमू लाइन से निरंतर बनी हुई है। यहीं कारण दिल्ली, एनसीआर एवं अन्य खपत वाले राज्यों में मूंगफली दाने की उपलब्धता घटती जा रही है। लिहाजा मूंगफली में आगे भी मंदी के आसार समाप्त हो गए हैं।
https://youtu.be/gTsAs7nN_Zc

Hindi News / Jaipur / राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात में मूंगफली की बिजाई घटी, बारिश से फसल को भारी नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो