जयपुर

बगरू मंडी में मूंगफली में आवक बढ़ी, दो दिन नहीं होगी नीलामी

बगरू कस्बे में लिंक रोड स्थित कृषि उपज मण्डी यार्ड में इन दिनों में मूंगफली, मूंग, चवला, बाजरा , ज्वार व ग्वार की आवक बढ़ गई है।

जयपुरOct 31, 2022 / 02:45 pm

Kamlesh Sharma

बगरू कस्बे में लिंक रोड स्थित कृषि उपज मण्डी यार्ड में इन दिनों में मूंगफली, मूंग, चवला, बाजरा , ज्वार व ग्वार की आवक बढ़ गई है।

जयपुर। बगरू कस्बे में लिंक रोड स्थित कृषि उपज मण्डी यार्ड में इन दिनों में मूंगफली, मूंग, चवला, बाजरा , ज्वार व ग्वार की आवक बढ़ गई है। रविवार को सुबह से ही लिंक रोड पर व बायपास रोड पर मूंगफली से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉलियों के वाहनों की लंबी कतार लग गई जो कि देर शाम रही।

जिससे आमजन व वाहन चालकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि मौके पर मौजूद मंडी गार्ड व पुलिस प्रशासन द्वारा मूंगफली के वाहनों को एक कतार में ही खड़ा करवाया गया। मंडी में दीपावली के बाद मूंगफली की यह आवक पुन: शुरू हो गई है वहीं रविवार होने के कारण अन्य मंडियों में अवकाश के चलते मूंगफली की अधिक आवक होने से भीड़ रही।

यह भी पढ़ें

Kota Mandi: मंडी में 1.50 लाख बोरी धान व 40 हजार बोरी सोयाबीन की आवक

दो दिन मंडी बन्द रहेगी
अनाज मंडी में मूंगफली के बंफर सीजन के चलते मंडी में एक साथ आवक अधिक होने व जगह की कमी को देखते हुए सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है। खाद्य पदार्थ व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश कुमार मेहता ने बताया कि सोमवार को एक दिवसीय अवकाश के तहत तथा मंगलवार को मंडी का साप्ताहिक अवकाश के रहने से सोमवार से मंगलवार तक दो दिन मंडी में जिंसों की नीलामी बंद रहेगी।

Hindi News / Jaipur / बगरू मंडी में मूंगफली में आवक बढ़ी, दो दिन नहीं होगी नीलामी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.