महापौर धरातल पर उतरी से सच्चाई आई सामने
हैरिटेज नगर निगम क्षेत्र में करीब 435 नाले है, लेकिन अभी तक 300 भी नालों की सफाई का काम पूरा नहीं हो पाया है। मानसून नजदीक आता देख खुद महापौर मुनेश गुर्जर और आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत नाला सफाई की मॉनिटरिंग करने निकले तो नाला सफाई की सच्चाई सामने आ गई। नालों में कचरा गंदगी देख महापौर ने अधिकारियों से दो टूक शब्दों में कहा, ‘कब साफ करवाओगे नाले, बारिश आ जायेगी तब…’ इस पर अधिकारी बगले झांकने लगे। महापौर जहां से भी गुजरी, वहां नाले कचरा गंदगी से अटे मिले, जहां नाला सफाई का काम चल रहा था, वहां पर्याप्त संसाधन भी नहीं मिले। दो से चार लेबर के भरोसे नाला सफाई का काम हो रहा है। इस बीच महापौर ने अधिकारियों और संबंधित फर्म को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए।
अफसरों को टारगेट के बाद भी नहीं हो पा रहा काम
हैरिटेज नगर निगम में नाला सफाई में देरी को देखते हुए पिछले दिनों महापौर ने नालों को साफ कराने का निगम अधिकारियों को टारगेट दिया है। वहीं नाला सफाई की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी भी जोन उपायुक्तों को सौंपी थी। इसके बाद भी शहर के नालों की सफाई नहीं हो पा रही है।
ग्रेटर महापौर ने बुलाई आज बैठक
जयपुर ग्रेटर निगम में 900 से अधिक नाले है। इनमें मुख्य मार्गों के ही नाले अभी तक पूरी तरह साफ नहीं हो पाए है। बाहरी कॉलोनियों और मार्गों के अधिकतर नालों की सफाई का काम अभी शुरू ही नहीं हो पाया है। जबकि निगम प्रशासन को 15 जून तक नालों की सफाई का काम पूरा करना था। तय समय पर नाला सफाई नहीं होने से नाराज महापौर सौम्या गुर्जर ने आज निगम अधिकारियों की बैठक बुलाई है। इसमें शहर के नालों की सफाई को लेकर फीडबैक लिया जाएगा। इसमें अधिकारियों को नाला सफाई को लेकर टारगेट तय किए जा सकते है।
पार्षदों की तय की जिम्मेदारी
ग्रेटर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर का कहना है कि समय पहले नालों की सफाई का काम शुरू कर दिया जाए तो मैन पावर की कमी नहीं आए। इससे समय पर नाले साफ हो जाए। अब हमने पार्षदों को मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दी है, जब तक वे नाला सफाई का प्रमाण पत्र नहीं देंगे, तब तक संबंधित ठेकेदार को भुगतान नहीं किया जाएगा।
अब कार्रवाई होगी
हैरिटेज निगम महापौर मुनेश गुर्जर ने कहा कि यह सही है कि शहर में नालों की सफाई का काम पूरा नहीं हुआ है। सिविल लाइंस जोन क्षेत्र को छोड़कर अन्य जोनों में नाला सफाई के नाम पर दिखावा हो रहा है। कल अधिकारियों की बैठक लेकर स्थिति पर चर्चा की जाएगी, जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।