महापौर ने संचालकों से सुरक्षा मानकों के बारे जानकारी ली। क्लास में अधिक बच्चे मिलने पर महापौर ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा के खिलवाड़ न करें। महापौर ने बच्चों से कहा कि कोचिंग संस्थान में यदि कोई खामी है तो ग्रेटर नगर निगम के टोल फ्री नम्बर 0141-2747400 शिकायत कर सकते हैं।
जयपुर में भी करीब 50 कोचिंग संस्थान बेसमेंट में चल रहे हैं। कम पैसे में पर्याप्त जगह मिलने की वजह से कोचिंग संस्थान संचालकों के लिए बेसमेंट मुफीद लगते हैं।
निगम की ओर से कोचिंग संस्थाओं, इंस्टीट्यूट और लाइब्रेरी की जांच करने के लिए छह सदस्यीय दल का गठन किया है। इसमें उपायुक्त मुख्यालय, उपायुक्त फायर, उपायुक्त आयोजना, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक और मुख्य अग्निशमन अधिकारी को शामिल किया गया है।