
cm ashok gehlot
जयपुर। राजस्थान की जनता को कल एक बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। गहलोत सरकार पेट्रोल-डीजल पर से वैट कम करने जा रही है। कल शाम को सीएमआर में 6 बजे कैबिनेट और उसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में वैट कम करने को लेकर फैसला होगा। सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सभी मंत्रियों से इस बारे में राय ली जाएगी और उसके बाद सीएम गहलोत अंतिम निर्णय करेंगे। गहलोत सरकार पर वैट घटाने के लिए जनता और विपक्ष का भारी दबाव पड़ रहा है और इसी के चलते सरकार अब इस बारे में फैसला लेने जा रही है। वैसे बैठक में कई अन्य मुद्दों को लेकर भी फैसले होंगे। इसके साथ ही राज्य सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर होने वाले आयोजनों को लेकर भी कैबिनेट की बैठक में विचार विमर्श किया जाएगा और मंत्रियों को इस बारे में जिम्मेदारी दी जाएगी। गौरतलब हैं कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को रामनिवास बाग में एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते केंद्र सरकार की राज्यों को लेकर जारी नीतियों पर सवाल उठाए। वहीं महंगाई के मुद्दे पर जनता को राहत देने के लिए राज्य सरकार की तरफ से जरूरी कदम उठाने की बात भी कही।
राज्यों को मजबूत करना चाहिए—
गहलोत ने कहा था कि हमारे देश का संघीय ढांचा है। लोकतंत्र में राज्यों को कैसे मजबूत करें। इस पर विचार होना चाहिए। केंद्र की ये नीति होनी चाहिए कि राज्य सरकारें मजबूत रहें। एनडीए गवर्नमेंट उलटा चल रही है, हर बात में राज्य सरकार का हिस्सा बढ़ा देती। ऐसा नहीं होना चाहिए। राज्यों के आर्थिक हालात ठीक नहीं है।
Published on:
15 Nov 2021 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
