जयपुर

राजस्थान रोडवेज की बसों में लग रहा नया सिस्टम, यात्रियों को मिलेगा ये फायदा

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में सफर करने वाले यात्रियों को बसों की लाइव लॉकेशन देखने की सुविधा मिलेगी। इसी के साथ रोडवेज प्रशासन को बस चालकों की खामियां भी पता चल सकेगी। इसके लिए रोडवेज की नई बसों में जीपीएस सिस्टम लगाया जा रहा है।

जयपुरFeb 18, 2024 / 07:20 am

Kirti Verma

Rajasthan Roadways Buses will Not Run Between Delhi

विजय शर्मा
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में सफर करने वाले यात्रियों को बसों की लाइव लॉकेशन देखने की सुविधा मिलेगी। इसी के साथ रोडवेज प्रशासन को बस चालकों की खामियां भी पता चल सकेगी। इसके लिए रोडवेज की नई बसों में जीपीएस सिस्टम लगाया जा रहा है। रोडवेज की ओर करीब दो हजार बसों में यह नवाचार किया जा रहा है। प्रथम चरण में करीब 500 बसों में जीपीएस लगाया जा चुका है। अप्रैल तक सभी बसों में जीपीएस लगाने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद यात्रियों को लाइव लॉकेशन की सुविधा शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए रोडवेज दो एप तैयार करेगा। पहला एप यात्रियों के लिए होगा और दूसरा एप से रोडवेज अधिकारी बसों की मॉनिटरिंग करेंगे।

यात्रियों को मिलेगा यह फायदा
जीपीएस सिस्टम लगने के बाद यात्री एप पर देख सकेंगे कि उसके आसपास कितनी रोडवेज बसों का संचालन हो रहा है। इसके अलावा जिस बस का टिकट यात्री ने बुुक कराया है, एप के जरिए पता चलेगा कि वह बस कितनी देर में बस स्टैंड आएगी और कहां, किस रूट पर चल रही है। इससे यात्रियों के समय की भी बचत होगी। यात्री बसों के समय के हिसाब से बस स्टैंड पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ें

भजनलाल सरकार करेगी पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के फैसलों की समीक्षा, सीएम लेंगे फैसला

ओवरस्पीड, तेज ब्रेक और घुमाव का पता चलेगा
जीपीएस सिस्टम लगने के बाद रोडवेज प्रबंधक की ओर से भी बसों की मॉनिटरिंग होगी। जीपीएस में ऐसे फीचर लगाए गए हैं कि बसों की ओवरस्पीड, तेज ब्रेक और तेज गति से घुमाव का भी पता चलेगा। कितनी देर बस चालू हालत में खड़़ी रही, इसकी सूचना भी रोडवेज प्रशासन को पता चलेगी। इससे बसों में ईधन की बचत होगी। इसी के साथ चालक की स्किल का भी पता लगेगा।

अभी यह होगी है दिक्कत
अभी बसों की मॉनिटरिंग नहीं की जा रही है। यात्रियों को बसों के समय की भी सूचना नहीं मिलती। यात्री घंटों तक बस स्टैंड पर खड़े होकर बसों का इंतजार करते हैैं। इसके अलावा चालक मनमानी से बसों को तेज गति से चलाते हैं। कई बार यात्रियों की ओर से भी शिकायतेें भी मिलती है।

यह भी पढ़ें

लॉन्ड्री में धुलने आए कपड़ों में से निकले 17 लाख रुपए, भारतीय कर्मचारी ने लौटाकर बढ़ाया भारत का मान

यह है फैक्ट फाइल
3200 बसों का संचालन किया जा रहा है।
500 बसों की खरीदने की प्रक्रिया जारी है
58 डिपो हैं रोडवेज के पास

Hindi News / Jaipur / राजस्थान रोडवेज की बसों में लग रहा नया सिस्टम, यात्रियों को मिलेगा ये फायदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.