ये होगी योग्यता:- व्यवस्थापकों की भर्ती सहकारिता भर्ती बोर्ड करेगा। भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक होगी। कृषि स्नातक या मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीए डिग्री धारक को परीक्षा में 10 अंक बोनस के रूप में दिए जाएंगे। कम्प्यूटर का प्रारंभिक ज्ञान अनिवार्य रखा गया है। इसके लिए व्यक्ति के पास आरएससीआइटी का प्रमाण पत्र जरूरी होगा।
वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) परीक्षा में सामान्य ज्ञान, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, कम्प्यूटर, जनरल फाइनेंशियल अवेयरनेस, हिन्दी व अंग्रेजी के प्रश्न होंगे। रजिस्ट्रार सहकारिता मुक्तानंद अग्रवाल ने बताया कि भर्ती जिला अनुसार होगी। जिले के खाली पद उसी जिले के (मूल निवासी) अभ्यर्थियों से भरे जाएंगे। 10 जुलाई, 2017 से पूर्व नियुक्त व्यवस्थापकों को स्क्रीनिंग के माध्यम से नियमितीकरण किया जा रहा है। नए सेवा नियमों में स्क्रीनिंग को हटाकर परीक्षा से भर्ती की व्यवस्था की है। इसके अलावा व्यवस्थापकों के लिए संचित उपार्जित अवकाश को 120 से बढ़ाकर अधिकतम 240 दिवस किया गया है।