जयपुर

New Year 2025: स्वागत को लेकर तैयारियां तेज, गोविंददेवजी 2 दिन मंगला झांकी में एक घंटा अधिक देंगे दर्शन

Govind Dev Ji Temple in jaipur: मंदिरों में दर्शन करने के लिए रहेगी विशेष व्यवस्था। मंगला झांकी सुबह 4.15 बजे से 5.30 बजे तक। मोती डूंगरी गणेशजी के दिनभर कर सकेंगे लोग गजानन के दर्शन।

जयपुरDec 28, 2024 / 10:15 am

rajesh dixit

जयपुर. प्रदेशभर में नववर्ष के स्वागत को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। राजधानी जयपुर में घर, मंदिर से लेकर बाजार तक नववर्ष के स्वागत को लेकर विशेष इंतजाम किए जा रहे है। लोग देवदर्शन के साथ नववर्ष की शुरुआत करेंगे, इसे लेकर शहर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर में मंगला दर्शन सवा घंटे तक खुले रहेंगे।
2 दिन मंगला झांकी तड़के 4.15 बजे से होगी। भक्त सुबह 5.30 बजे तक ठाकुरजी के मंगला दर्शन कर सकेंगे। वहीं मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर में मंगला झांकी सुबह 5 बजे होगी, वहीं शयन झांकी रात 10:30 बजे होगी।

गोविंददेवजी मंदिर में विशेष व्यवस्था

नववर्ष पर भक्तों की भीड़ को देखते हुए गोविंददेवजी मंदिर में विशेष व्यवस्था की जा रही है। मंदिर में 31 दिसम्बर से एक जनवरी तक दो दिन झांकियों में बदलाव किया गया है। तीन दिन मंगला झांकी 15 मिनट के बजाय सवा घंटे की होगी। अभी मंगला झांकी सुबह 5 बजे से 5.15 बजे तक हो रही है, जबकि धूप झांकी सुबह 7.45 से 9 बजे तक हो रही है। नववर्ष को देखते हुए 30 दिसंबर से एक जनवरी तक मंगला झांकी सुबह 4.15 बजे से 5.30 बजे तक होगी, वहीं शयन झांकी रात्रि 8:00 से 8:30 बजे तक होगी।

गोविंददेवजी मंदिर में 30 दिसम्बर से 01 जनवरी तक झांकी का समय

मंगला: प्रात: 4:15 से 5:30 बजे तक

धूप: प्रात: 07: 45 से 09:15 बजे तक

शृंगार: प्रात: 09:30 से 10:15 बजे तक
राजभोग: प्रात: 10: 45 से 11: 45 बजे तक

ग्वाल: शाम 5:00 से 5:15 बजे तक

संध्या: शाम 5:45 से 7:15 बजे तक

शयन: रात्रि 8:00 से 8:30 बजे तक

दर्शनों के लिए उमड़ेगा शहर

नववर्ष पर मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर में दर्शनों के लिए शहर उमड़ेगा, इसे लेकर मंदिर में विशेष व्यवस्था की जा रही है। मंगला झांकी से ही मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। मंदिर महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि नववर्ष को लेकर भक्तों की भीड़ को देखते हुए पांच प्रवेश लाइन की व्यवस्था होगी। मंगला झांकी सुबह 5 बजे होगी। वहीं शयन झांकी रात 10:30 बजे होगी।

यहां भी उमड़ेगी भीड़

इसके अलावा पुरानी बस्ती स्थित मंदिर श्री राधागोपीनाथजी, चौड़ा रास्ता स्थित मंदिर ताड़केश्वरजी व मंदिर श्री राधादामोदरजी, जगतपुरा स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर में भी भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे।

Hindi News / Jaipur / New Year 2025: स्वागत को लेकर तैयारियां तेज, गोविंददेवजी 2 दिन मंगला झांकी में एक घंटा अधिक देंगे दर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.