डोटासरा ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस के नए मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वेद प्रकाश सोलंकी जो बयान दिया है वो मैंने सुना नहीं। लेकिन मैं एक बात साफ करना चाहता हूं, जो भी कांग्रेस पार्टी के सिंबल पर चुनाव जीत कर आया है वो कितना भी बड़ा जनप्रतिनिधि और कितना भी बड़ा लाट साहब क्यों ना हो सबके लिए पार्टी का अनुशासन बनाए रखना जरूरी है।
फिर छलका मंत्री अशोक चांदना का दर्द, सीएम गहलोत को लिखा पत्र
जो अनुशासन बनाकर नहीं रखता है तो यह मानकर चलना कि वो पार्टी के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रहा है। पार्टी उसकी सब नोट करती है। समय आने पर पार्टी को लगता है कि किसी ने पार्टी के साथ वफादारी की है तो उसे इनाम मिलता है। और जो पार्टी को नुकसान करता है ऐसे लोगों का इलाज समय आने पर किया जाता है। ऐसा हमेशा से होता आया है और आगे भी ऐसा होता रहेगा।
गौरतलब है कि सचिन पायलट खेमे के विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने हाल ही में एक बयान दिया था कि उनकी निष्ठा कांग्रेस पार्टी के प्रति नहीं है बल्कि सचिन पायलट के प्रति है, सोलंकी के इस बयान की चर्चाएं कांग्रेस गलियारों में खूब हैं।
छात्रसंघ चुनाव के बाद मंत्री मुरारी बड़ा बयान, बेटी निहारिका को लेकर कही ये बात
पुराने पीसीसी भवन में ही रहेंगे अग्रिम संगठनों के कार्यालय
अग्रिम संगठनों के कार्यालय को लेकर डोटासरा ने कहा कि एनएसयूआई, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस और सेवा दल के कार्यालय फिलहाल पुराने पीसीसी भवन में ही रहेंगे। सभी को अलग-अलग कार्यालय आवंटित कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमें मानसरोवर में मॉडल स्कूल के पास 6000 गज जमीन अलॉट हुई है। जल्द ही उसका पैसा भी जमा करा दिया जाएगा और इसे कार्यकाल में भवन तैयार किया जाएगा। जो कि बेहद सुसज्जित और भव्य होगा।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से भवन का उद्घाटन कराया जाएगा।