जयपुर

समरावता हिंसा, SI भर्ती, नए जिलों को लेकर डोटासरा ने CM पर दागे सवाल; बोले- ‘दिल्ली से आई पर्ची कच्ची…’

Rajasthan News: गोविंद सिंह डोटासरा ने समरावता गांव हिंसा, एसआई भर्ती, नए जिलों के पुनर्गठन जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा है।

जयपुरNov 19, 2024 / 08:34 pm

Nirmal Pareek

Rajasthan News: राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर कई मुद्दों को लेकर एक साथ सवाल दागे हैं। डोटासरा ने समरावता गांव हिंसा, एसआई भर्ती, नए जिलों के पुनर्गठन जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की निष्क्रय पर्ची सरकार असंवेदनशीलता, अराजकता एवं अकर्मण्यता का पर्याय बन चुकी है।
दरअसल, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की निष्क्रय पर्ची सरकार असंवेदनशीलता, अराजकता एवं अकर्मण्यता का पर्याय बन चुकी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली से आई पर्ची इतनी कच्ची है कि जनहित के निर्णयों एवं संवेदनशील मसलों पर हर बार ‘अक्षम’ मुखिया की मजबूरी और लाचारी साफ झलकती है।
यह भी पढ़ें

SDM थप्पड़ कांड: सचिन पायलट ने संभागीय आयुक्त जांच पर उठाए सवाल, बोले- ‘पता नहीं क्या चाहती है सरकार…’

उन्होंने समरावता की घटना पर कहा कि, सरकार की नाकामी किसी से छिपी नहीं है। बर्बरता के बाद गांववासी किस कष्ट से गुजर रहे हैं, इसकी ना तो सरकार को परवाह है और ना ही इस पर संवेदना का एक शब्द मुख्यमंत्री के मुंह से निकला है। घटना की निष्पक्ष जांच एवं पीड़ितों को न्याय दिलाने और मुआवजा देने में सरकार अब तक नाकाम साबित हुई है।
वहीं, एसआई भर्ती पर डोटासरा ने कहा कि इस भर्ती में युवाओं के भविष्य का सवाल था लेकिन सरकार पशोपेश में फंसी रही और कोई निर्णय नहीं कर पाई, जिसके बाद न्यायालय को निर्देश देना पड़ा। इसके साथ ही नए जिलों को लेकर कहा कि सरकार अब तक अंतिम निर्णय नहीं कर पाई। 11 महीने बित चुके हैं, सरकार अभी भी दुविधा में है। जिसके कारण नए जिलों में प्रशासनिक व्यवस्था के लिए ना तो पदोन्नति हो पा रही है और ना ही जनता में कोई स्थिति स्पष्ट हो पा रही है।
अंत में गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा के विधायक और मंत्री अपनी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री जी मौन साधे हुए हैं। मुख्यमंत्री जी.. क्या जवाब के लिए दिल्ली से पर्ची का इंतजार कर रहे हैं? या पर्ची और यूटर्न के बाद चुप्पी सरकार बन चुकी है?
यह भी पढ़ें

समरावता हिंसा मामला: हाईवोल्टेज ड्रामे के बीच संभागीय आयुक्त जांच से पलटे ग्रामीण, किरोड़ी को आया गुस्सा

Hindi News / Jaipur / समरावता हिंसा, SI भर्ती, नए जिलों को लेकर डोटासरा ने CM पर दागे सवाल; बोले- ‘दिल्ली से आई पर्ची कच्ची…’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.