बता दें, ‘राइजिंग राजस्थान’ ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का आयोजन इस साल 9, 10 और 11 दिसंबर को राजधानी जयपुर में होगा।
यह भी पढ़ें
’13 तारीख के बाद ये कत्लेआम करने वाले हैं’, देवली-उनियारा में रघु शर्मा के विवादित बोल; BJP ने लिया ये एक्शन
डोटासरा ने उठाए ये सवाल
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सीएम भजनलाल के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ‘राइजिंग राजस्थान’ पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा सरकार के राइजिंग राजस्थान में करोड़ों के निवेश का दावा जनता की आंखों में धूल झोंक कर प्रदेश के साथ धोखा है। एजुकेशन प्री समिट में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा में 425 MoU में 23,871 करोड़ के निवेश की सच्चाई सुनकर आप दंग रह जाएंगे। हकीकत ये है कि भाजपा सरकार प्रशासनिक दुरुपयोग एवं दबाव बनाकर निजी शिक्षण संस्थानों को महत्वहीन MoU के लिए बाध्य कर रही है। सरकार ने निवेश के नाम पर सिर्फ निजी शिक्षण संस्थानों की पूर्व में विद्यमान परिसंपत्तियों का मूल्यांकन करके MoU तैयार किए हैं, इन MoU में कोई नया निवेश नहीं है।
गोविंद सिंह डोटासरा ने आगे कहा कि निवेश के फर्जी MoU पर हस्ताक्षर के लिए संस्थानों को विवश किया जा रहा है। भाजपा सिर्फ जनता को भ्रमित और धोखा देने का काम कर रही है, वक्त आने पर पूरी जानकारी जनता के समक्ष रखी जाएगी।