इसे लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में किसानों को 12000 रुपए प्रति वर्ष किसान सम्मान निधि देने का वादा किया गया था, लेकिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसे बढ़ाकर मात्र 8000 रुपए ही किया हैं। इसमें सिर्फ 2000 की बढ़ोतरी की है। इसमें से भी किसानों को फिलहाल केवल 1000 रुपए दिए गए है। यह किसानों के साथ वादा खिलाफी है।
‘अफसरों से बयानबाजी करा रही सरकार’
इधर, पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर मुख्य सचिव की ओर से दिए गए बयान पर सरकार को घेरते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि भाजपा सरकार ने रोजगार उत्सव मनाकर हमारी सरकार द्वारा नौकरी दिए गए कार्मिकों को नियुक्ति पत्र दिए। सरकारी अफसरों से राजनीतिक बयानबाजी करवाकर रोजगार के मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।