डोटासरा ने कहा कि जिस तरह से आपके दल की ओर से बातें आ रही थी, तो हमने सोच लिया था कि आप अंडमान निकोबार के राज्यपाल बनेंगे। लेकिन हमारा सौभाग्य है कि आप यहां विधानसभा में भी आए और स्पीकर बने। मैं निवेदन करता हूं कि आपके ऊपर कोई भी दबाव आए चाहे दिल्ली से आए या किसी भवन से आए आप निष्पक्ष रहेंगे। यह पूरा विपक्ष आपसे उम्मीद करता है।
आप सन्यास आश्रम की तरफ बढ़ रहे हैं
डोटासरा ने स्पीकर को संबोधित करते हुए कहा कि आप संन्यास आश्रम की तरफ बढ़ रहे हैं। जब व्यक्ति संन्यास आश्रम की तरफ बढ़ता है तो न तेरा और न मेरा। पूरे पक्ष और विपक्ष को समान मानकर आप इस पद को गौरवान्वित करेंगे।
आपका मुहूर्त तो सीएम साहब ने टाल दिया
डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के दिल्ली जाने की वजह से आपका मुहूर्त तो निकल गया। उनके दिल्ली से आने में देरी की वजह से परंपराएं टूटी हैं। वह आगे से नहीं टूटेंगी, ऐसी उम्मीद है। राज्यपाल ही विधानसभा का प्रथम सत्र बुलाते हैं और अभिभाषण देते हैं, इस परंपरा को भी इस बार तोड़ा गया है, हमें एतराज है।