आपने अभिभाषण बनाया। कभी लगा कि केंद्र सरकार का अभिभाषण है, कभी राज्य का, कभी चुनावी अभिभाषण लगा। पैरा चार की शुरूआत अनर्तकलह शब्द से करा दी। अराजकता के अंधकार, तथाकथित योजनाओं की समीक्षा होगी, ऐसे शब्दों का प्रयोग हुआ। तथाकथित शब्द क्या होता है, कोई भी योजना जब बनती है, उसका प्रारूप तैयार होता है। अभिभाषण में कहा गया कि आर्थिक आपातकाल की ओर से राज्य को धकेल दिया गया। इस शब्द के बारे में चर्चा करनी चाहिए। आर्थिक आपातकाल जब होता है, जब राष्ट्रपति को लगता है कि इस राज्य की स्थिति खराब है।