राज्यपाल बागडे प्रात: 11.20 बजे खाटूश्यामजी मंदिर से प्रस्थान कर प्रात: 11.25 बजे वृन्दावन-धाम, धर्मशाला, खाटूश्यामजी में पहुंचेंगे तथा जमनालाल कनीराम बजाज ट्रस्ट, सीकर द्वारा आयोजित समारोह में भाग लेंगे। राज्यपाल बागडे दोपहर एक बजे खाटूश्यामजी से राजभवन जयपुर के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान कर जाएंगे।