जयपुर

शहरी बाढ़ग्रस्त इलाकों में भोजन पैकेट पहुंचाएगी सरकार

जरूरतमंदों को इंदिरा रसोई के माध्यम से निशुल्क उपलब्ध होगा खाना

जयपुरAug 07, 2021 / 10:32 pm

Bhavnesh Gupta

शहरी बाढ़ग्रस्त इलाकों में भोजन पैकेट पहुंचाएगी सरकार


जयपुर। राज्य सरकार प्रदेश के शहरी बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के जरूरतमंदों को इंदिरा रसोई के माध्यम से भोजन के निशुल्क पैकेट उपलब्ध कराएगी। नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं।
धारीवाल के मुताबिक प्रदेश के कुछ हिस्सों में बाढ़ एवं अतिवृष्टि के कारण विकट हालात बने हुए हैं। राज्य सरकार द्वारा अनेक क्षेत्रों में बाढ़ राहत शिविर स्थापित किए गए हैं। इनमें शहरी क्षेत्रों के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के जरूरतमंदों एवं प्रभावित को रसोई संचालकों द्वारा भोजन पैकेट उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए आवश्यक फण्ड की व्यवस्था नगरीय निकायया जिला कलक्टर स्तर पर की जाएगी। नगरीय निकाय भोजन पैकेट वितरण की प्रतिदिन संख्या का रिकॉर्ड एक रजिस्टर में संधारित करेंगे एवं कुल भोजन पैकेट वितरण का विवरण इन्दिरा रसोई प्रकोष्ठ, जयपुर को प्रेषित करेंगे। वितरण में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। एक्टेन्शन काउन्टर भी बनाए जाएंगे। भोजन वितरण का कार्य पारदर्शिता के साथ हो, इसके लिए नगरीय निकाय इन्दिरा रसोइयों में एक कर्मचारी की ड्यूटी लगेगी। मॉनिटरिंग सम्बन्धित उपनिदेशक (क्षेत्रीय), स्थानीय निकाय विभाग करेंगे।

Hindi News / Jaipur / शहरी बाढ़ग्रस्त इलाकों में भोजन पैकेट पहुंचाएगी सरकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.