scriptएक अक्टूबर से सरकारी स्कूलों का बदलेगा समय, शिक्षा विभाग के आदेश जारी | Government Schools Timings Will Change From 1st October 2024, Education Department Issued Order | Patrika News
जयपुर

एक अक्टूबर से सरकारी स्कूलों का बदलेगा समय, शिक्षा विभाग के आदेश जारी

नए समय के अनुसार, स्कूल सुबह 10 से शाम 4 बजे तक खुलेंगे। हालांकि राज्य में अभी भी गर्मी का प्रकोप कम नहीं हुआ है, जिससे यह बदलाव विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है।

जयपुरSep 27, 2024 / 12:31 pm

Santosh Trivedi

शिक्षा विभाग की ओर से जारी शिविरा कलण्डर के अनुसार एक अक्टूबर से राज्य के सभी सरकारी स्कूलों के समय में परिवर्तन किया जाएगा। नए समय के अनुसार, स्कूल सुबह 10 से शाम 4 बजे तक खुलेंगे। हालांकि राज्य में अभी भी गर्मी का प्रकोप कम नहीं हुआ है, जिससे यह बदलाव विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। राज्य में सितंबर के अंत तक तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। ऐसे में दोपहर के समय स्कूल का संचालन विद्यार्थियों के लिए कठिन हो जाएगा। शिक्षकों ने शिक्षा विभाग से गर्मी को देखते हुए 15 अक्टूबर तक विद्यालय का समय पूर्व की भांति सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर एक बजे तक ही यथावत रखने का आग्रह किया है।

Hindi News / Jaipur / एक अक्टूबर से सरकारी स्कूलों का बदलेगा समय, शिक्षा विभाग के आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो