scriptसरकार की रेवण्यू (गिरदावर) रिपोर्ट में जो, गेहूं, चना, सरसों की खेती और उगाई जा रही अफीम | Government's Revue Girdawar report shows the cultivation of wheat | Patrika News
जयपुर

सरकार की रेवण्यू (गिरदावर) रिपोर्ट में जो, गेहूं, चना, सरसों की खेती और उगाई जा रही अफीम

नशा के सौदागरों ने जयपुर को बनाया मैक्सिको
 

जयपुरMar 08, 2020 / 06:24 pm

Ankit

opium crom in chabdabaran

opium crom in chabdabaran

जयपुर. नारकोटिक्स विभाग की अनदेखी के चलते राजधानी जयपुर को मादक पदार्थों के सेवन के लिए मशहूर मैक्सिको सिटी तर्ज पर बनाया जा रहा है। मादक पदार्थ उगाने में रेवण्यू विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसकी आशंका इसलिए जताई जा रही है कि हर वर्ष रेवण्यू (गिरदावर) रिपोर्ट में जहां गेहूं, जो, चना, सरसों सहित अन्य खेती किया जाना बताया जा रहा था, उस जगह अफीम की खेती की जा रही थी। जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शंकर दत्त शर्मा ने कहा कि शनिवार रात को जमवारागढ़ क्षेत्र के निमी गांव में पकड़ी गई अफीम की खेती। पड़ताल में सामने आया है कि यहां पांच साल से अफीम की खेती की जा रही है। 72 हजार से अधिक पौधे यहां बरामद किए गए हैं। इन पौधों से एक बार अफीम का दूध निकाला जा चुका है। जबकि दूसरी बार दूध निकालने की तैयारी की जा रही थी। रेवण्यू रिपोर्ट की तस्दीक की जाएगी कि यहां पर सरकारी रिकॉर्ड में कौनसी खेती किया जाना बताया गया है। गौरतबल है कि हाल ही जोबनेर में पकड़ी गई अफीम की खेती की जगह सरकारी रिकॉर्ड में गेहूं और सरसों की खेती किया जाना बताया गया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नशे के सौदागर मोटा मुनाफा कमाने के लालच में जयपुर शहर और इसके आस-पास ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिबंद्धित अफीम की खेती करने से बाज नहीं आ रहे हैं। गत कुछ दिनों में जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में 9 से अधिक मादक पदार्थ अफीम की खेती पकड़ी जा चुकी है। इसमें पुलिस ने करीब 2.25 लाख अफीम के पौधे बरामद किए हैं।

Hindi News / Jaipur / सरकार की रेवण्यू (गिरदावर) रिपोर्ट में जो, गेहूं, चना, सरसों की खेती और उगाई जा रही अफीम

ट्रेंडिंग वीडियो