State Level Nodal Officer: प्रेम विवाह किया तो डरना क्या…? ऐसे जोड़ों को अब न तो पंचायत से डरने की आवश्यकता है और न ही दूसरे फरमानों से। उनकी सुरक्षा में अब खाकी खड़ी हो गई है।
जयपुर•Jun 05, 2023 / 09:36 am•
Akshita Deora
प्रतीकात्मक तस्वीर
देवेंद्र शर्मा शास्त्री
प्रेम विवाह किया तो डरना क्या…? ऐसे जोड़ों को अब न तो पंचायत से डरने की आवश्यकता है और न ही दूसरे फरमानों से। उनकी सुरक्षा में अब खाकी खड़ी हो गई है। परिवार से बे-परवाह होकर शादी करने वाले जोड़ों की सुरक्षा के लिए जयपुर में पुलिस के नोडल अधिकारी की नियुक्ति की है। खतरे की फरियाद लेकर पहुंचे ऐसे सात जोड़ों को पिछले दो माह में पुलिस की ओर से सुरक्षा भी उपलब्ध करवाई गई है।
हाईकोर्ट के आदेश पर हुई नियुक्ति
प्रेम विवाह करने वाले जोड़ों को सुरक्षा उपलब्ध करवाने के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति राजस्थान उच्च न्यायालय के वर्ष 2019 के एक आदेश के तहत की गई है। इसके तहत डीआईजी स्वेता धनखड़ को राज्य स्तर पर नोडल अधिकारी व अपराध शाखा की एएसपी वनीता शर्मा को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। पिछले दो माह में जोधपुर से दो, चूरू से एक सहित सात जोड़े यहां शादी के बाद सुरक्षा मांगने पहुंचे हैं।
Hindi News / Jaipur / लव मैरिज करने वालों के लिए खुशखबरी, अब खाकी देगी साथ…धमकाने वालों की खैर नहीं