14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIG BREAKING….74 वर्ष पहले उदयपुर के तनेसर महादेव मंदिर से चोरी हुई पांच मूर्तियां,अब अमरीका में मिली

स्टेट पेज पर भी भेज दें न्यूयार्क सिटी एंटी ट्रैफिकिंग यूनिट ने की मूर्तियां बरामद अब न्यूयार्क सिटी कोर्ट ने दी मूर्तियों को भारत भेजने की मंजूरी राज्य के पुरातत्व विभाग के निदेशक ने शुरू की एक 30 किलो वजनी मूर्ति को वापस लाने की तैयारियां

2 min read
Google source verification
tanesw_mahadev_mandir.jpg

पुनीत शर्मा

जयपुर।

अमरीका की न्यूयार्क सिटी कोर्ट से राजस्थान के लिए खुशखबर आई है। 74 वर्ष पहले उदयपुर के तनेसर महादेव मंदिर से चोरी हुई पांच मूर्तियों को न्यूयॉर्क कंट्री डिस्ट्रिक्ट एंटीक्यूटीज ट्रैफिकिंग यूनिट के द्वारा जब्त कर लिया है। न्यूयार्क कोर्ट ने सभी पांच मूर्तियों को कानूनी हकदार को लौटाने के आदेश दे दिए हैं। अब इनमें से एक मूर्ति को जल्द ही राजस्थान लाने की तैयारियां राज्य के पुरातत्व विभाग ने शुरू कर दी हैं।शेष चार मूर्तियां भी जल्द न्यूयॉर्क सिटी कोर्ट एंटीक्यूटीज ट्रैफिकिंग यूनिट को जल्द ही सुपुर्द करेगा।

नवंबर में आया था पहला ई-मेलछह माह पहले पुरातत्व विभाग को न्यूयॉर्क सिटी डिस्ट्रिक्ट एटॉर्नी कार्यालय की एंटीक्यूटीज ट्रेफिकिंग यूनिट के चीफ कर्नल मैथ्यू बोगडानोस की ओर से पुरातत्व विभाग को बीते वर्ष 7 नवंबर को एक ई-मेल मिला। जिसमें उदयपुर के तनेसर महादेव मंदिर से 1965 से 1968 के बीच चोरी हुई पांच मूर्तियों के बारे में बताया। पुरातत्व विभाग की ओर से 16 अक्टूबर को पुरातत्व विभाग के तत्कालीन निदेशक आरसी अग्रवाल की विभाग में ज्वाईनिंग और संरक्षित स्मारक तनेसर महादेव मंदिर का दौरा करने की तारीख और उने द्वारा लिखे गए पत्रों की प्रति उपलबध कराई गई।

74 वर्ष पुराने फोटो नेगेटिव और रजिस्टर की काॅपी

9 नवंबर को एंटीक्यूटीज ट्रेफिकिंग यूनिट में कार्यरत अप्सरा ए लेयर को मंदिर की मूर्तियों के 74 वर्ष पुराने नेगेटिव,फोटो भेजे गए। साथ ही नेगेटिव के दर्ज होने की तारीख,तनेसर महादेव मंदिर का राजस्व रिकार्ड भेजा गया। इसके साथ ही विभाग के तत्कालीन निदेशक आरसी अग्रवाल के द्वारा 1956 के समय किए गए सर्वे को भी भेजा गया।एक मूर्ति को जल्द भेजेगे भारत,शेष भी जल्द मिलेंगी

एंटीक्यूटीज ट्रेफिकिंग कार्यालय से कहा गया है कि एक मूर्ति को जल्द राजस्थान भेजा जाएगा और अन्य मूर्ति को भी जल्द ही कब्जे में लेकर कानूनन हकदार को सौंपा जाएगा।वर्जन

लगभग 74 वर्ष पहले तनेसर महादेव मंदिर से मूर्तियां चोरी हुई थी। मूर्तियां अमरीका मे मिली हैं और इन्हें एंटीक्यूटीज ट्रैफिकिंग यूनिट ने जब्त किया है। न्यॉरर्क सिटी न्यायालय से एक मूर्ति को लेने के आदेश मिल गया है। जल्द ही एक मूर्ति को राजस्थान लाया जाएगा।महेन्द्र खड़गावत

निदेशक,पुरातत्व विभाग